विदेश

सीजफायर टूटने के बाद राष्ट्रपति पुतिन का सबसे बड़ा दावा, यूक्रेन के फ्यूचर को लेकर कही ये बात


लवीव: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने चेतावनी देते हुए कहा कि यूक्रेन (Ukraine) का देश का दर्जा खतरे में है. उन्होंने पश्चिमी प्रतिबंधों को रूस के खिलाफ ‘युद्ध की घोषणा’ करार देते हुए कहा कि कब्जे में आए बंदरगाह शहर मारियुपोल में आतंकी घटनाओं की वजह से संघर्षविराम भंग हुआ.

यूक्रेन का भविष्य अधर में
यूक्रेन के अधिकारियों ने दावा किया कि शनिवार को रूसी सेना ने मरियुपोल में बमबारी तेज कर दी और वह कीव के उत्तर स्थित चेरनीहीव के रिहायशी इलाकों में शक्तिशाली बम गिरा रही है. पुतिन ने कहा, ‘जो वे (यूक्रेनी) कर रहे हैं और अगर उसे जारी रखा तो वे यूक्रेन के देश के दर्जे पर सवाल उठाने का आह्वान कर रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो इसके लिए वे पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे.’


पश्चिमी देशों को दो टूक
उन्होंने रूस की अर्थव्यस्था को नुकसान पहुंचाने और उसकी मुद्रा को कमजोर करने के लिए लगाए जा रहे प्रतिबंधों पर पश्चिमी देशों को आड़े हाथ लिया. पुतिन ने रूसी विमानन कंपनी एयरोफ्लोट के फ्लाइट अटेंडेंट के साथ हुई मुलाकात में कहा, ‘लगाए जा रहे प्रतिबंध युद्ध की घोषणा के समान हैं.’

वहीं, यूक्रेन के अधिकारियों ने दावा किया कि रूसी तोपखाने और विमानों ने बमबारी कर लोगों की निकासी के कार्य को बाधित किया जबकि पुतिन ने यूक्रेन पर इस प्रक्रिया को ध्वस्त करने का आरोप लगाया.

Share:

Next Post

टै्रक्टर ने बाईक सवारों को रौंदा, एक की मौत, एक गंभीर

Sun Mar 6 , 2022
कटंगी बेलखाडू के समीप हादसा जबलपुर। कंटगी बेलखाडू सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक नौकरी के लिए इंटनव्यू देने सागर से जबलपुर आ रहे थे। उसी समय तेज रफ्तार टेक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारते हुए कुचल लिया। दोनों को […]