Uncategorized बड़ी खबर

राजस्थान के विधायकों और मंत्रियों को गुटबाजी और भ्रष्टाचार से दूर रहने की सलाह दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

जयपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राजस्थान के विधायकों और मंत्रियों (Rajasthan MLAs and Ministers) को गुटबाजी और भ्रष्टाचार से (From Factionalism and Corruption) दूर रहने की (To Stay Away) सलाह दी (Advised) । उन्होंने जयपुर स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में विधायकों, मंत्रियों और भाजपा पदाधिकारियों से चर्चा की। प्रधानमंत्री जयपुर की तीन दिवसीय यात्रा पर आए हुए हैं ।


इस दौरान प्रधानमंत्री ने नवंबर 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर विधायकों से सवाल किया। इस पर कुछ विधायकों ने भ्रष्टाचार को इसका कारण बताया। इसके जवाब में मोदी ने विधायकों से कहा कि “आपको गुटबाजी और भ्रष्टाचार से दूर रहना है. पार्टी आपकी सभी गतिविधियों पर नजर रख रही है।” उन्होंने विधायकों से आगे कहा कि वे सिर्फ पांच साल के कार्यकाल को ध्यान में रखकर काम न करें। “पांच साल बाद दोबारा सरकार बने, इस बात को ध्यान में रखकर हमें आगे काम करना है।”

प्रधानमंत्री ने उन्हें सलाह दी कि वे उन बूथों का दौरा करें जहां वे चुनाव हार गए थे और फिर उस बूथ पर जाएं जहां से वे जीते थे और फिर इस पर मंथन करें कि किस वजह से उन्हें जीत मिली। “आपको सरकार के नशे में नहीं रहना चाहिए। ज़मीन पर काम करना होगा और अधिक काम करना होगा ताकि सरकार दोबारा आए।” इसके साथ ही मोदी ने विधायकों को अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से दूर रहने की भी सलाह दी। “सभी अधिकारी काम करते हैं, आपको बस यह जानना होगा कि काम कैसे किया जाए।”

Share:

Next Post

मणिपुर के लोगों का हाल-चाल पूछने क्यों नहीं जा रहे हैं पीएम मोदी ? - कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

Sat Jan 6 , 2024
नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) ने कहा कि मणिपुर के लोगों (People of Manipur) का हाल-चाल पूछने (To Inquire about the Well-being) क्यों नहीं जा रहे हैं पीएम मोदी (Why PM Modi is Not Going) ? खड़गे ने कहा कि “मणिपुर में मई में जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी और […]