तैयारियों में जुटा नगर निगम का अमला, पौधारोपण करने के साथ प्लांट का करेंगे निरीक्षण
इंदौर (Indore)। कल नेपाल के प्रधानमंत्री कमल दहल प्रचंड (Prime Minister Kamal Dahal Prachanda) होटल मैरिएट में प्रेजेंटेशन के माध्यम से इंदौर की सफाई व्यवस्था पर किए गए कार्यों को देखेंगे। इसके बाद वे ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचकर विभिन्न प्लांट में सूखे और गीले कचरे के निपटान की प्रक्रिया का अवलोकन करने के साथ वहां पौधारोपण भी करेंगे।
नगर निगम के अधिकारियों की टीम कल से ट्रेंचिंग ग्राउंड में तैयारियों को अंजाम देने के लिए सक्रिय हो गई है और वहां चप्पे-चप्पे पर साफ-सफाई से लेकर तमाम जानकारियां रखने वाले एक्सपर्ट को प्लांट के आसपास तैनात किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। किस प्लांट से कितने कचरेका निपटान किया जाता है और गीले-सूखे कचरे की निपटान प्रक्रिया क्या है।
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक कल नेपाल के प्रधानमत्री प्रचंड इंदौर आकर महाकाल मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे। उसके बाद चार बजे होटल मैरिएट में प्रेजेंटेशन के माध्यम से इंदौर की सफाई व्यवस्था पर उल्लेखनीय कार्यों के बारे में उन्हें बताया जाएगा। इसके लिए निगम कमिश्नर के साथ कई आला अधिकारी वहां मौजूद रहेंगे। पूरे ट्रेंचिंग ग्राउंड को चकाचक करने के लिए आज सुबह भी कई सफाई कामगारों की टीम वहां लगाई गई थी। वहां आसपास के रास्तों को चकाचक किया जा रहा है।
इंदौर (Indore)। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी 3 जून को इंदौर आ रहे हैं। वे पीथमपुर के पास आयोजित मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में भाग लेंगे। वे 2 दिन यहीं रहेंगे। इस दौरान अधिकृत रूप से उनका कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, लेकिन एक पदाधिकारी के यहां […]
शाम 6-8 बजे के बीच यातायात पुलिस के साथ थाने का बल भी लगाया इंदौर। शहर में जाम की समस्या से लोगों को राहत दिलवाने के लिए डीआईजी के आदेश के बाद शहर में 24 पाइंट चिह्नित किए गए हैं, जहां जाम लगता था। अब यातायात पुलिस के साथ थाने का बल शाम को तैनात […]
भरवा दिए फार्म, जबकि 45 रुपए में हो जाता है आवेदन इन्दौर (Indore)। भले ही जिला प्रशासन (district administration) ने स्पष्ट कर दिया हो कि लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के लिए न तो मूल निवासी और न ही आय प्रमाण पत्र (I Certificate) की आवश्यकता है, फिर भी महिलाओं में भ्रम की स्थिति […]
बंगाल की खाड़ी में हलचल… दो दिन और रहेगा यास का असर आधा शहर आधी रात तक अंधेरे में, सुबह से ही उमस ने छुड़ाए पसीने इन्दौर। कल शाम शहर में तेज हवा(Strong wind) -आंधी (thunderstorm) के बाद 17 स्थानों पर पेड़ जड़ से उखडक़र जमीन पर आ गिरे और पेड़ की टहनियां और हिस्से […]