इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक इंदौर में, ओवैसी आएंगे

इंदौर (Indore)। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी 3 जून को इंदौर आ रहे हैं। वे पीथमपुर के पास आयोजित मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में भाग लेंगे। वे 2 दिन यहीं रहेंगे। इस दौरान अधिकृत रूप से उनका कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, लेकिन एक पदाधिकारी के यहां भोजन करने के दौरान वे कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।


पीथमपुर के नजदीक मदरसे में होने वाली इस बैठक में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से जुड़े मुस्लिम समाज के कई लोग आ रहे हैं। इनमें एआईएमआईएम के ओवैसी भी शामिल हैं। पार्टी से जुड़े असलम खान ने बताया कि ओवैसी 3 जून को इंदौर आ रहे हैं। वे 2 दिन यहीं रहेंगे। बोर्ड की बैठक में शामिल होने के साथ मदीना नगर स्थित उनके निवास पर भोजन करने भी जाएंगे। इस दौरान कुछ मुख्य कार्यकर्ताओं को उनसे मिलने के लिए बुलाया गया है। ओवैसी की पार्टी भी इस बार के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारने का मन बना रही है।

Share:

Next Post

यूनिवर्सिटी में कर्मचारियों की हड़ताल, लाखों छात्रों की परीक्षाएं स्थगित

Thu Jun 1 , 2023
छात्र और प्रबंधन असमंजस में इंदौर (Indore)। प्रदेश की प्रमुख यूनिवर्सिटियों में 9 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर हैं। लाखों छात्रों की परीक्षाएं स्थगित हो चुकी हैं। कर्मचारी संगठन आज दोपहर में समीक्षा बैठक करेंगे। मांगें नहीं मानने पर कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो जाएगी। कॉलेजों के लाखों छात्रों को असमंजस का […]