इंदौर (Indore)। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी 3 जून को इंदौर आ रहे हैं। वे पीथमपुर के पास आयोजित मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में भाग लेंगे। वे 2 दिन यहीं रहेंगे। इस दौरान अधिकृत रूप से उनका कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, लेकिन एक पदाधिकारी के यहां भोजन करने के दौरान वे कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।
पीथमपुर के नजदीक मदरसे में होने वाली इस बैठक में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से जुड़े मुस्लिम समाज के कई लोग आ रहे हैं। इनमें एआईएमआईएम के ओवैसी भी शामिल हैं। पार्टी से जुड़े असलम खान ने बताया कि ओवैसी 3 जून को इंदौर आ रहे हैं। वे 2 दिन यहीं रहेंगे। बोर्ड की बैठक में शामिल होने के साथ मदीना नगर स्थित उनके निवास पर भोजन करने भी जाएंगे। इस दौरान कुछ मुख्य कार्यकर्ताओं को उनसे मिलने के लिए बुलाया गया है। ओवैसी की पार्टी भी इस बार के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारने का मन बना रही है।
छात्र और प्रबंधन असमंजस में इंदौर (Indore)। प्रदेश की प्रमुख यूनिवर्सिटियों में 9 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर हैं। लाखों छात्रों की परीक्षाएं स्थगित हो चुकी हैं। कर्मचारी संगठन आज दोपहर में समीक्षा बैठक करेंगे। मांगें नहीं मानने पर कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो जाएगी। कॉलेजों के लाखों छात्रों को असमंजस का […]
इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 44 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।आज कुल 1461 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए थे, जिनमें से 1399 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 5087 हो गई है। वही आज दिनांक तक कुल 258 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो […]
तीन लोगों को 50 लाख की टोपी पहनाई, अब खरीदार पड़े पीछे इंदौर। एक ही प्लॉट (plot) तीन लोगों को बेचने वाले की शामत आ गई है। उसने तीन लोगों को 50 लाख (50 Lack) से ज्यादा की टोपी पहनाई थी। अब खरीदार उसके पीछे पड़ गए हैं और जेल (Jail) से रिहाई में अड़ंगे […]
10 हजार महिलाएं कलश लिए चलेंगी, झांकियों के साथ-साथ कोलकाता की गरबा मंडलियां भी भाग लेंगी इन्दौर। महाशिवरात्रि पर्व (mahashivratri festival) के तहत बाणेश्वर कुंड (Baneshwar Kund) से 18 फरवरी को विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 10 हजार महिलाएं कलश लेकर चलेंगी और साथ ही शिव विवाह से संबंधित कई झांकियां भी इसमें शामिल रहेंगी। […]