आचंलिक

रीवा मे शुरू हुई प्राइवेट किसान उत्पादक इकाई

  • मायरा फ़ूड प्रोसेसिंग इकाई, शुरआत हुई दूध की प्रोसेसिंग

रीवा| रीवा के महसुआ गाँव के प्रतिष्ठित व्यक्ति सौरव तिवारी ने शुरू की किसान उत्पादक कम्पनी सौरव जी ने बताया की प्रायः हमारी ग्रामीण व्यवस्था बिचौलियों और दलालो के आस पास घूमती नजर आती है सरकार वा सरकारी नुमाइंदे उत्पादक को सीधे बाजार से जोड़ने मे असफल दिख रहे गांव का किसान आज बिचौलियों की वजह से अपना उत्पाद सही क़ीमत पर नहीं बेच पा रहे नतीजा ये हो रहा के या तो किसान आत्महत्या कर रहे या कर्ज के बोझ मे दबकर जीते जी मर रहे l किसान की मेहनत का उचित मूल्य स्वयं किसान को नहीं प्राप्त हो पा रहा अपितु दलाल करोड़ पति बन रहे l सौरव ने आगे बताया की गरीब किसान मजदूरो की इस समस्या को देख उन्होंने एक नई इकाई की शुरुआत की है जहाँ किसान सीधे अपना उत्पाद उचित निर्धारित मूल्य पर बेच कर अपने मेहनत का सम्पूर्ण प्रतिफल प्राप्त कर सके वा किसान और बाजार के बीच की दुरी को कम कर सके


ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे
मायरा फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट के चेयर मैन वा मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ तिवारी ने ये भी कहा के प्रायः गांव मे नौजवान युवक वा युवतियाँ रोजगार की तलाश मे पलायन कर जाते हैं l जिससे उन्हें अपने परिवार से दूर रहना पड़ता है l इस स्थिति का भी मुकाबला कम्पनी करेगी वा ग्रामीण जन को रोजगार के साथ साथ स्वब्लमबन की भी ट्रेनिंग दी जाएगी|

रीवा का पहला फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट बनकर हुआ तैयार
आप को बताना चाहेंगे की रीवा जिले मे अभी तक किसी ने कही भी ऐसी यूनिट की शुरुआत नहीं की है यह पहला साहसिक कदम सौरव तिवारी के द्वारा उठाया गया है l यूनिट के संचालन के प्रथम दिवस मे गणपति पूजन वा मन्त्रोंच्छर के साथ शुरुआत की गयी l सम्पूर्ण विंध्य के लिए ऐसा साहसिक कदम है वा इससे विंध्य की धरा गौरनवित महसूस कर रहीं|

Share:

Next Post

दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

Fri Jul 14 , 2023
कहा-शासन के आदेश का पालन करवाकर हमारा हक दिलवाए आष्टा। मई 2007 के पश्चात्् नियुक्त एवं सितंबर 2016 तक कार्यरत्् समस्त दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को विनियमित करने के आदेश मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा दिए गए थे, जिसका प्रदेश के कुछ ही निकायों में लाभ मिला, किंतु नगरपालिका परिषद आष्टा एवं नगरपरिषद कोठरी तथा जावर के […]