बड़ी खबर

प्रियंका ने चूड़ी बनाने वाली एक दलित महिला को भेजा उपहार


फिरोजाबाद। कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा ने एक चूड़ी बनाने वाली (Bangle maker) दलित महिला (Dalit woman) सितारा जाटव (Sitara Jatav) को एक स्मार्ट फोन (Smart Phone) और उपहारों (Gifts) से भरा बैग भेजा (Sends) है। दरअसल वह पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में उनके घर पर मिलने गई थीं।


कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने शनिवार को सितारा के घर का दौरा किया और उन्हें उपहारों से भरा बैग दिया। इसमें एक एंड्रॉइड स्मार्टफोन, उनकी तीन बेटियों के लिए कपड़े, एक ऊनी कंबल, प्रेशर कुकर और कुछ अन्य बर्तन थे।

सितारा की उम्र 35 साल है। वह इन उपहारों को पाकर बहुत खुश हुई। उन्होंने कहा कि मैंने कभी किसी नेता से उपहार मिलने की उम्मीद नहीं की थी।
कुछ समय पहले प्रियंका गांधी ने तुर्किया गांव का दौरा किया था जहां वह सितारा के घर गई थी, तब सितारा ने प्रियंका के साथ अपनी मुश्किलें साझा कीं। प्रियंका ने सितारा के घर एक कप चाय पी थी।

Share:

Next Post

मार्केट में धूम मचानें आ गई Noise की नई स्‍मार्टवाच, सिंगल चार्ज में देगी 15 दिन का बैटरी बैकअप

Sun Jan 2 , 2022
नई दिल्ली. इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Noise अपने ऑडियो प्रोडक्ट्स और वियरेबल्स के लिए जाना जाता है. अब इसने नई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे NoiseFit Caliber नाम दिया है. ये कंपनी की अफोर्डेबल स्मार्टवॉच है. इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं. NoiseFit Caliber में 1.69-इंच की स्क्रीन दी गई है. ये […]