खेल

Pro Kabaddi : बंगाल ने दिल्ली से टाई खेला, पटना ने प्लेऑफ में बनाई जगह

बैंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2021-22) के मौजूदा सीजन में गुरुवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) ने रोमांचक मुकाबले में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) के साथ मैच टाई होने पर अंक साझा किया। दूसरे मुकाबले में पटना पायरेट्स (Patna Pirates) ने पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) को बड़े अंतर से हराया।


प्रो कबड्डी लीग (PKL) का 106वां मैच दबंग दिल्ली और बंगाल वारियर्स के बीच खेला गया, जो 39-39 से बराबरी पर समाप्त हुआ। वहीं दूसरे मुकाबले में पटना पायरेट्स ने पुणेरी पलटन को एकतरफा अंदाज में हराकर अपनी 13वीं जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही पटना सीजन-08 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। आज हुए दोनों मैचों पर एक नजर डालते हैं।

बंगाल ने दिल्ली को बराबरी पर रोका
पहला हॉफ बड़ा दिलचस्प रहा, जिसमें बंगाल के कप्तान मनिंदर ने रेडिंग में सात पॉइंट्स लिए। दूसरी तरफ दिल्ली के स्टार रेडर नवीन कुछ खास कमाल नहीं कर सके लेकिन विजय मलिक ने लगातार बोनस लेकर रेडिंग में अच्छा प्रदर्शन किया। पहले हॉफ के अंत में दिल्ली ने बंगाल को ऑलआउट करके 19-18 से बढ़त हासिल कर ली। शुरुआती 20 मिनट में दोनों टीमों के डिफेंडर कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सके।

बंगाल की ओर से मनिंदर ने सुपर-10 पूरा किया और डिफेंस में अनुभवी रण सिंह के जबरदस्त प्रदर्शन किया। जब मैच खत्म होने में लगभग पांच मिनट का खेल बाकी था, तब स्कोर 34-32 से बंगाल के पक्ष में रहा। मैच के 39वें मिनट में नवीन ने तीन पॉइंट्स की रेड लगाकर मैच को रोचक कर दिया। टक्कर का चल रहा मुकाबला अखिरकार 39-39 से बराबरी पर समाप्त हुआ।

मैच जीतकर पटना ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई
मैच के शुरुआत में पुणेरी से असलम ईनामदार ने रेडिंग में पॉइंट्स लेकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। वहीं पुणेरी के डिफेंस ने पटना के रेडर सचिन को खामोश रखा। हालांकि, पटना से रेडिंग का जिम्मा गुमान सिंह ने संभाला और प्रभावित किया। पटना ने पहले हॉफ में पुणेरी को एक बार ऑलआउट किया और शुरुआती 20 मिनट के बाद स्कोर 18-17 से अपने पक्ष में किया।

दूसरे हॉफ में पटना ने पूरी तरह से विपक्षी टीम पर दबाव बनाकर रखा और लगातार बढ़त को मजबूत किया। पटना से गुमान ने सुपर-10 पूरा करके अपनी टीम को 43-26 से मैच जितवा दिया। गुमान ने मैच में सबसे ज्यादा 13 पॉइंट्स अर्जित किए। डिफेंस में शुभम शिंदे ने चार टैकल पॉइंट्स लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई। दूसरी तरफ पुणेरी से असलम ने सबसे ज्यादा नौ रेडिंग पॉइंट्स अपने नाम किए।

Share:

Next Post

Ind vs WI : तीसरा वनडे आज, क्लीन स्वीप करना चाहेगी टीम इंडिया

Fri Feb 11 , 2022
अहमदाबाद। बुधवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में भारत (India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को 44 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच (Third and final match of the series) आज 11 फरवरी को खेला जाएगा, जिसमें रोहित शर्मा की […]