नई दिल्ली: हॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म फ्रैंचाइजी हैरी पॉटर (Hollywood’s biggest film franchise Harry Potter) के फैंस के लिए बुरी खबर है. इन फिल्मों में प्रोफेसर डंबलडोर का किरदार निभाने वाले एक्टर माइकल गैम्बन (actor michael gambon) का निधन हो गया है. वो 82 साल के थे. माइकल की पत्नी लेडी गैम्बन (Lady Gambon) और उनके बेटे फर्गस ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि एक्टर के निधन से उनका परिवार टूट गया है.
एक्टर माइकल गैम्बन की पब्लिसिस्ट क्लेयर डोब्स ने बयान जारी किया. इसमें लेडी और फर्गस की तरफ से लिखा गया है, ‘हमें ये बताते हुए बेहद दर्द महसूस हो रहा है कि सिर माइकल गैम्बन अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. एक प्यारे पिता और पति रहे माइकल का निधन अस्पताल में हुआ. उनके साथ उनकी पत्नी एन और बेटा फर्गस थे. उनका निधन निमोनिया के चलते 82 साल की उम्र में हुआ. हम सभी आपसे आग्रह करते हैं कि इस दर्दभरे समय में हमें प्राइवसी दे. आप सभी के सपोर्ट और प्यार भरे मैसेज का शुक्रिया.’
माइकल गैम्बन को प्यार से ‘द ग्रेट गैम्बन’ बुलाया जाता था. एक्टर राल्फ रिचर्डसन ने उन्हें ये नाम दिया था. हॉलीवुड फिल्मों से पहले माइकल गैम्बन थिएटर में काम किया करते थे. उनके नाटक काफी बढ़िया होते थे, जिसके लिए उन्हें अवॉर्ड भी मिले. 15 साल की उम्र में माइकल ने स्कूल छोड़ दिया था. अपने साथी एक्टर्स की तरह उन्होंने किसी भी ड्रामा स्कूल में ट्रेनिंग नहीं ली थी. वो शुरुआती दिनों में छोटे प्रोडक्शन काम किया करते थे. यहीं से उन्होंने एक्टिंग सीखी और अपने टैलेंट को पोलिश किया था.
गैम्बन का जन्म 1940 में आयरलैंड के डबलिन में हुआ था. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान उनके पिता परिवार समेत लंदन आए और यहां पुलिसवाले की नौकरी उन्हें मिली. 16 साल की उम्र में माइकल गैम्बन ने विकर्स आर्मस्ट्रॉन्ग फैक्ट्री में इंजीनियरिंग अप्रेंटिसशिप में काम करना शुरू किया था. थिएटर में उन्होंने सेट बिल्डर के रूप में काम शुरू किया था. इसके बाद उन्हें स्टेज पर छोटे रोल्स मिलने लगे. 1965 में आई फिल्म ‘ओथेलो’ से उन्होंने अपना फिल्मी डेब्यू किया था. 22 साल की उम्र तक उन्हें फिल्मों में छोटे-मोटे रोल्स मिलने लगे थे.
1989 में आई फिल्म द कुक, द थीफ, हिज वाइफ एंड हर लवर में काम किया था. इसके अलावा उन्हें द सिंगिंग डिटेक्टिव और एंजल्स इन अमेरिका में देखा गया. लेकिन वो 2004 में आई फिल्म हैरी पॉटर एंड द प्रिज्नर ऑफ आज्कबान थी, जिसने उन्हें प्रोफेसर डंबलडोर के रूप में दुनियाभर में फेमस किया. माइकल को इसके बाद से प्रोफेसर डंबलडोर के रूप में ही जाना जाने लगा था. उनकी आखिरी फिल्म 2019 में आई कॉर्डेलिया थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved