देश

सांसद मनोज झा को जान का खतरा? RJD ने गृह मंत्रालय से लगाई ये गुहार

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सांसद मनोज झा (MP Manoj Jha) को लेकर उनकी पार्टी फिक्रमंद हो गई है और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है. पार्टी ने अपने पत्र में कहा कि मनोज झा को लेकर कई नेताओं की ओर से लगातार धमकी दी जा रही है. कोई उनकी गर्दन काटने तो कोई उनकी जीभ काटने की धमकी दे रहा है, ऐसे में उन्हें वाई श्रेणी (Y Category) की सुरक्षा प्रदान की जाए.

राष्ट्रीय जनता दल की बिहार यूनिट (Bihar Unit of Rashtriya Janata Dal) की ओर से पूर्व विधायक और पार्टी के प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने पत्र लिखकर पार्टी के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा की तत्काल सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है. पत्र के अनुसार, हमारे सांसद मनोज झा पर लगातार जानलेवा हमला करने की धमकी दी जा रही है, जो हमारे लिए निरंतर चिंता का विषय है.

पत्र में आगे लिखा गया, “धमकी देने वालों में भारतीय जनता पार्टी के विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह हैं जिन्होंने झा की गर्दन काटने की बात कही है. इनके अलावा उनकी जीभ काटकर आसन तक फेंकने की बात भी कही गई है. पूर्व मंत्री और विधायक नीरज बब्लू ने जीभ काटने की धमकी दी है.” “कई नेताओं की ओर से आक्रोश और तल्खी को देखते हुए मनोज झा की जान को खतरा है. अपने बौद्धिक वक्तव्य के कारण श्रेष्ठ सांसद का खिताब पाने वाले मनोज झा को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाए, जिससे वह सुरक्षित महसूस कर सकें. मंत्रालय इस मामले के साथ गंभीरता से पेश आए.”


इससे पहले आरजेडी सांसद मनोज झा की ओर से संसद में की गई एक टिप्पणी को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता बेहद नाराज हैं. उन्होंने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके बेटे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का कल बुधवार को पुतला जलाया. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने यह आरोप लगाए कि राज्यसभा में मनोज झा के भाषण ने राजपूत समुदाय को अपमानित किया है.

पार्टी प्रवक्ता और सांसद मनोज झा ने विख्यात दलित लेखक ओम प्रकाश वाल्मिकी की लिखी एक कविता ठाकुर का कुआं का पाठ किया था. उन्होंने सदन में अपने भाषण में समाज के कमजोर वर्गों की महिलाओं के अधिकारों को लेकर एक भावपूर्ण दलील दी थी. उनका निराशा जताते हुए कहा था कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम के जरिए महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण का प्रावधान करते समय सरकार कमजोर वर्गों की महिलाओं के लिए संसद और राज्य विधानसभाओं में सीटें सुनिश्चित करने में नाकाम रही.

झा के भाषण के खिलाफ बिहार में प्रदर्शन शुरू हो गया. प्रदर्शन में पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू भी शामिल थे. उनका कहना है कि तेजस्वी यादव की ओर से अपने सांसद के जरिए संसद के भीतर ठाकुरों का अपमान करने की साजिश रची गई. उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि अगर तेजस्वी और उनके सांसद माफी नहीं मांगते हैं तो लोगों का आक्रोश बिहार की हर पंचायत में फैल जाएगा.

Share:

Next Post

कलेक्टर इलैया राजा टी,निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने श्री गणेश का पूजन कर की अ चल समारोह की शुरुआ

Thu Sep 28 , 2023