इंदौर न्यूज़ (Indore News)

तंत्र क्रिया कर प्रापर्टी ब्रोकर को मौत के घाट उतारा

  • लापता प्रापर्टी ब्रोकर की डिकम्पोज बॉडी को शरीर में डली रॉड से घरवालों ने पहचाना

इन्दौर (Indore)। खुडै़ल से लापता हुए एक प्रापर्टी ब्रोकर की जघन्य हत्या कर दी गई। मौके पर तांत्रिक क्रिया करने के निशान मिले हैं। हत्यारों ने लाश को छुपाने का प्रयास कर पेड़ के पत्तों से उसे ढंक दिया था। बाद में प्रापर्टी ब्रोकर के परिवार वालों ने हादसे के बाद उसके शरीर में डली रॉड के आधार पर उसकी पहचान की। हत्यारों का सुराग नहीं लगा है। किशनगंज पुलिस ने बताया कि पातालपानी नाहर खोदरा के समीप एक खेत में पेड़ के पत्तों से ढंका हुआ शव मिला। जांच में सामने आया है कि गला दबाकर हत्या की गई। मौके पर सिंदूर, लाल कपड़ा और कुछ ऐसे सूबत मिले हैं, जिससे लग रहा था कि हत्या में तांत्रिक का हाथ भी है।


पुलिस ने लाश की पहचान के लिए पूरे जिले में वायरलेस सेट पर प्रसारण किया। इस बीच खुडै़ल का एक परिवार किशनगंज थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि हमारे परिवार का रामसुमिरण पाल उर्फ सुनील पाल पिता छेदीलाल निवासी आनंदधाम कॉलोनी देवगुराडिय़ा लापता है। वह घर से बोलकर निकला था कि एक प्रापर्टी की डील करने जा रहा है, लेकिन वापस नहीं लौटा। पुलिस ने उस परिवार को लाश की शिनाख्त कराई। हालाकि लाश सड़ चुकी थी। उसके शरीर में हादसे के बाद डली एक रॉड के आधार पर उसकी पहचान रामसुमिरन के रूप में की गई। पुलिस अभी हत्यारों तक नहीं पहुंची है।

Share:

Next Post

खंडवा के BJP प्रत्याशी पर CMO ने लगाए गंभीर आरोप, मानसिक रूप से किया जा रहा प्रताड़ित

Fri Nov 10 , 2023
खंडवा। मध्य प्रदेश (MP) में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं 15 नवंबर के शाम 5 बजे के बाद सभी तरह के प्रचार प्रसार बंद हो जाएंगे। चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के बीच सीएमओ का पत्र चर्चाओं में है। पत्र में लिखा है कि नप अध्यक्ष पति ओम प्रकाश परिहार, […]