बड़ी खबर

केंद्र द्वारा उन्हें दी जा रही जेड प्लस सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने


चंडीगढ़ । पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने केंद्र द्वारा उन्हें दी जा रही (Offered to him by the Center) जेड प्लस सुरक्षा लेने से (To Take Z+ Security) इनकार कर दिया (Refused) । उन्होंने कहा कि उन्हें राज्य पुलिस पर भरोसा है।


केंद्रीय गृह मंत्रालय को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री कार्यालय ने पंजाब और दिल्ली के लिए सुरक्षा लेने से यह कहते हुए इनकार कर दिया है कि इन दोनों जगहों पर पंजाब पुलिस की विशेष टीम उनकी सुरक्षा कर रही है।

एक अधिकारी ने कहा, अगर मुख्यमंत्री को पंजाब और दिल्ली में भी एक केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी द्वारा संरक्षित किया जाता है, तो इससे यह संदेश जाएगा कि उन्हें पंजाब पुलिस पर भरोसा नहीं है। मुख्यमंत्री यह संदेश नहीं देना चाहते कि उन्हें पंजाब पुलिस पर भरोसा नहीं है।

जेड प्लस सुरक्षा नहीं लेने का फैसला केंद्र द्वारा मान को व्यापक सुरक्षा मुहैया कराने की योजना की घोषणा के कुछ दिन बाद आया है। देश और विदेश में संभावित खतरों को देखते हुए मुख्यमंत्री को जेड प्लस सुरक्षा की पेशकश की गई थी। उन्हें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का वीआईपी सुरक्षा दस्ता मुहैया कराया जाना था।

Share:

Next Post

लश्कर-ए-तैयबा के दो सहयोगी जम्मू-कश्मीर के बारामूला में गिरफ्तार

Thu Jun 1 , 2023
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के बारामूला में (In Jammu-Kashmir’s Baramulla) गुरुवार को आतंकवादी संगठन (Terrorist Organization) लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के दो सहयोगियों (Two Associates) को गिरफ्तार किया गया (Arrested) । पुलिस ने कहा कि स्थानीय पुलिस, सेना और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की ‘नाका’ (चेकिंग) पार्टी ने जिले के वारपोरा (क्रीरी) इलाके में दो व्यक्तियों को संदिग्ध […]