बड़ी खबर

पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार के आरोपी अधिकारी को किया बर्खास्त


देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री (Uttarakhand CM) पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने निलंबित चल रहे (Running Suspended) भ्रष्टाचार के आरोपी (Accused of Corruption) राज्य कर अधिकारी (State Tax Officer) अनिल कुमार (Anil Kumar) को सेवाओं से बर्खास्त कर दिया (Dismissed from Service) ।


सचल दल इकाई देहरादून के आशारोडी में तैनात रहते हुये हरियाणा नंबर के एक वाहन से जो कि माल लेकर देहरादून आ रहा था, से रिश्वत मांगने व लेने की शिकायत सीएम पोर्टल पर की गई थी। मामले की जांच संयुक्त आयुक्त अजय कुमार को सौंपी गई थी।

जांच में दोषी पाए जाने पर अनिल कुमार को आरोप पत्र सौंपने के बाद सेवा से बर्खास्त करने का पत्र शासन को प्रेषित किया गया था जिस पर निर्णय लेते हुये सरकार ने विवादत अधिकारी को बर्खास्त करने का फैसला लिया है।

Share:

Next Post

कोर्ट ने 17 अक्टूबर तक बढ़ाई संजय राउत की न्यायिक हिरासत

Mon Oct 10 , 2022
मुंबई । पात्रा चॉल स्कैम मामले (Patra Chawl Scam Case) में शिवसेना नेता (Shivsena Leader) संजय राउत (Sanjay Raut) की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) कोर्ट (Court) ने 17 अक्टूबर तक (Till October 17) बढ़ा दी (Extends) । इसी दिन उनकी जमानत याचिका पर भी सुनवाई होगी। इससे पहले कोर्ट ने 10 अक्टूबर तक उन्हें न्यायिक […]