खेल

आईपीएलः कोलकाता, पंजाब और राजस्थान का क्वारेंटाइन पीरियड पूरा

नई दिल्ली। आईपीएल के लिए सभी फैंचाइजी की टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं। इनमें से तीन टीमों, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग इलेवन पंजाव और राजस्थान रायल्स का क्वारेंटाइन पीरियड भी पूरा हो गया। इन टीमों के सभी खिलाड़ियों की तीनों कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी हैं और बुधवार देर शाम इन टीमों ने अपना प्रशिक्षण भी शुरू कर दिया है।

इस साल आईपीएल का आयोजन यूएई में हो रहा है। यहां पहुंचने वाले खिलाड़ियों को सात दिन के लिए क्वारेंटाइन किया जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी पिछले गुरुवार को यूएई पहुंच गए थे। बुधवार को उनका सात दिन का क्वारेंटाइन पीरियड पूरा हुआ और इस दौरान तीनों टीमों के खिलाड़ियों की तीनों कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद इन टीमों के खिलाड़ियों की बुधवार शाम से प्रैक्टिस भी शुरू हो गई।

वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें एक दिन बाद यानी बीते शुक्रवार को यूएई पहुंचीं थी। इन टीमों का क्वारैंटाइन पीरियड आज गुरुवार को पूरा हो रहा है। इसके बाद सभी खिलाड़ियों की कोरोना जांच होगी और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद यह खिलाड़ी भी गुरुवार शाम से अपनी ट्रैनिंग शुरू कर सकते हैं।

Share:

Next Post

केंद्र सरकार के अध्यादेशों पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने गठित की 5 सदस्यीय समिति

Thu Aug 27 , 2020
नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साधने वाली कांग्रेस पार्टी ने आगामी दिनों के लिए भी तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार की ओर से जारी होने वाले अध्यादेशों पर चर्चा करने तथा पार्टी का रुख स्पष्ट करने के लिए पांच सदस्यीय समिति का […]