• img-fluid

    क्वींस की छात्रा नुपूर बनी सिटी टॉपर, सम्पूर्ण प्रदेश में तीसरा स्थान, सी.बी.एस.ई. परीक्षाओं के परिणाम घोषित

  • May 15, 2024

    इंदौर। पिछले दिनों सीबीएसई (CBSE) ने कक्षा 10वीं व 12वीं (class 10th and 12th) के परीक्षा परिणाम (Test result) घोषित किए। क्वींस कॉलेज (Queens College), इंदौर की छात्रा नुपूर (Nupur) लखोटिया ने विद्यालय का गौरव बढ़ाते हुए सिटी में प्रथम स्थान (city topper) प्राप्त किया, वहीं केशवी लखोटिया ने सिटी में तीसरे स्थान (third place) पर कब्ज़ा किया। इतना ही नहीं नुपूर ने मध्यप्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया। एआईएसएससीई (बारहवीं कक्षा) में 32 छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, जिसमें विज्ञान (पीसीबी) संकाय की नुपूर लखोटिया ने 98.20 प्रतिशत के साथ इंदौर सिटी और विद्यालय में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि विज्ञान (पीसीएम) संकाय की ही केशवी लखोटिया ने 97.40 प्रतिशत और पूनम सचदेव (पीसीएम) एवं अनुष्का गौर वाणिज्य संकाय ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।


    140 छात्राओं में से 26 को प्रथम श्रेणी

    अनुष्का गौर और रिद्धिमा अग्रवाल ने फैनान्शियल मार्केट मैनेजमेंट में शत-प्रतिशत अंक हासिल किए, वहीं सकीना लाटसाहेब इनफार्मेशन प्रैक्टिसेज में शत-प्रतिशत अंक हासिल किए। वाणिज्य संकाय में अनुष्का गौर ने 97 प्रतिशत के साथ टॉप किया, वहीं मानविकी संकाय में न्यासा गुप्ता ने 95.6 प्रतिशत के साथ टॉप किया।

    कड़ी मेहनत और धैर्य का परिणाम
    यह शिक्षकों और छात्रों की कड़ी मेहनत, दृढ़ता और धैर्य का परिणाम है। मैं शिक्षकों, छात्राओं और उनके अभिभावकों को सफलता के लिए बधाई देती हूं और छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं। अपनी विरासत को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय ने एक बार फिर शानदार परिणाम पेश किए।
    -गीता सोमशेखरन, प्राचार्र्या

    Share:

    शहर में बादल, बिजली, बारिश और 56 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं

    Wed May 15 , 2024
    आज भी इंदौर में बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट इंदौर। शहर में कुछ दिनों से बदले मौसम से गर्मी में भी बारिश जैसा मौसम बन गया है। कल शाम को तेज आंधी चली और बादल छाने के साथ ही खूब बिजली चमकी, वहीं पूरे शहर में बारिश देखने को मिली। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved