सर्बैक। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की लगातार शिकायत से तंग आकर 360 डिग्री पर घूमने वाला घर (360 degree rotating house) बना दिया. वोकिन कुसिक(wokin kusik) नाम के एक शख्स ने कहा उनकी पत्नी अलग-अलग दृश्यों वाला एक घर चाहती थी, इसलिए उन्होंने इसबार ऐसा घर बनाया जहां वह एक पल में सूर्योदय देख सकती थी और अगले में राहगीरों को देख सकती थी. यह अनोखा घर उत्तरी बोस्निया में सर्बैक शहर (Serbac city in northern Bosnia) के पास एक मैदान में स्थित है. 72 साल के वोकिन कुसिक(wokin kusik) ने कहा, “मैं पत्नी की शिकायतों और हमारे परिवार के घर के बार-बार रेनोवेशन से थक गया था.” वोकिन कुसिक(wokin kusik) ने कहा, फिर मैंने पत्नी से कहा मैं आपके लिए एक घूमने वाला घर बनाऊंगा ताकि आप इसे अपनी इच्छानुसार घुमा सकें.”
अब वोकिन कुसिक(wokin kusik) के द्वारा डिजाइन किया गया घर सात मीटर की धुरी पर चारों ओर घूमता है, जिसमें मक्के के खेतों और जंगलों से लेकर नदी को अपना रूप बदलते हुए देखा जा सकता है. इस घर को लेकर कुसिक ने कहा, “सबसे धीमी गति में घर 24 घंटों में एक पूर्ण चक्कर पूरा कर सकता है जबकि सबसे तेज़ गति में यह महज 22 सेकंड में पूरा चक्कर लगा सकता है. हालांकि, उनकी पत्नी अपने नए पारिवारिक घर को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती थीं. इस घर का निर्माण करने वाले कुसिक ने कहा, उन्होंने सर्बियाई-अमेरिकी आविष्कारकों, निकोला टेस्ला और मिहाजलो पुपिन से प्रेरणा ली. उन्होंने बताया कि एक गरीब परिवार से आने के कारण अच्छी शिक्षा की संभावना के बिना उन्हें खुद से चीजें बनाने के तरीकों की तलाश करने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने कहा यह कोई नई तकनीक नहीं है बल्कि इसके लिए केवल इच्छा और ज्ञान की आवश्यकता है.
Share:
देवास। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास (Dewas) में दिन-ब-दिन चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बीती रात कुछ चोरों ने सिविल लाइंस स्थित डिप्टी कलेक्टर के घर को अपना निशाना बनाया, लेकिन घर में चोरों को चुराने लायक कुछ भी नहीं मिला तो बदमाश चोर डिप्टी कलेक्टर (deputy collector) के नाम एक […]
नई दिल्ली। अफगानिस्तान(Afghanistan) की सत्ता पर तालिबान(Taliban) काबिज हो गया है. तालिबान (Taliban) एक के बाद एक प्रांत पर प्रांत जीतते हुए राजधानी काबुल(Kabul) तक पहुंच गया और राष्ट्रपति अशरफ गनी (President Ashraf Ghani) को देश छोड़कर भागना पड़ा. अफगानिस्तान(Afghanistan) की सत्ता पर तालिबान काबिज हुआ तो विश्व समुदाय ने वेट एंड वॉच की नीति […]
नई दिल्ली। भारत(India) ने गुरुवार को कश्मीर के खुर्रम परवेज (Kashmir’s Khurram Parvez) की आतंकवाद के आरोप में हुई गिरफ्तारी(arrested on terrorism charges) को लेकर संयुक्त राष्ट्र(United Nations) के बयान पर जवाब दिया है. दरअसल, संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने खुर्रम परवेज (Khurram Parvez) की गिरफ्तारी पर चिंता जताते हुए उनकी रिहाई की मांग(seeking release) […]
वाशिंगटन । राष्ट्रपति चुनाव (Presidential election)से ठीक पहले अमेरिकी पेशेवरों (American professionals) को लुभाने के लिए ट्रंप प्रशासन (Trump administration) ने एच-1बी वीजा ( H-1B visa) को लेकर अहम कदम उठाया है। उसने वीजा चयन प्रक्रिया में इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटराइज्ड लॉटरी सिस्टम (computerized lottery system) को खत्म करने का निर्णय लिया है। इसकी जगह […]