बड़ी खबर

रायबरेली मेरी दो माताओं सोनिया गांधी और इंदिरा गांधी की कर्मभूमि है : कांग्रेस नेता राहुल गांधी


रायबरेली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने कहा कि रायबरेली (Rae Bareli) मेरी दो माताओं (My Two Mothers) सोनिया गांधी और इंदिरा गांधी (Sonia Gandhi and Indira Gandhi) की कर्मभूमि है (Is the Workplace) ।


लोकसभा चुनाव के तहत प्रचार के लिए सोमवार को रायबरेली पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रायबरेली मेरी दो माताओं की कर्मभूमि है इसलिए मैं यहां से चुनाव लड़ने आया हूं। राहुल गांधी ने कहा कि मेरी दो माताएं हैं। एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी। रायबरेली मेरी इन दोनों माताओं की कर्मभूमि है। इसीलिए, मैं यहां से चुनाव लड़ने आया हूं। कांग्रेस पार्टी देश के युवाओं के लिए क्या करने जा रही है, ये बताने मैं रायबरेली आया हूं।

उन्होंने कहा कि रायबरेली से हमारे परिवार का रिश्ता 100 साल पुराना है। यह चुनाव इतिहास का पहला चुनाव है, जिसमें संविधान की रक्षा की लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है। यह लड़ाई गरीबों की रक्षा के लिए है। सरकार बनी तो हर महिला के खाते में प्रतिमाह 8,500 रुपए भेजेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को बेरोजगार कर दिया है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर हर युवा को अप्रेंटिसशिप मिलेगी। 15 अगस्त तक 30 लाख नौकरी देने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी और देश में ठेकेदारी प्रथा बंद होगी।

Share:

Next Post

IPL 2024: टीम इंडिया की नई जर्सी में होंगे दो बड़े बदलाव, जानिए वजह

Mon May 13 , 2024
नई दिल्ली: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद टी20 वर्ल्ड कप (T20 world cup) का आगाज होने वाला है. 2 जून से ये टूर्नामेंट शुरू होगा और इससे पहले टीम इंडिया (team india) ने अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है. सोमवार को बीसीसीआई (BCCI) ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (Captain […]