बड़ी खबर राजनीति

राहुल ने केंद्र को घेरा, कहा- अर्थव्यवस्था में अब लोगों का विश्वास नहीं

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लगातार खराब होते आर्थिक हालात को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और उनकी टीम में समस्या का समाधान करने की काबिलियत नहीं है। अब देश की अर्थव्यवस्था में लोगों का विश्वास नहीं है।

राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी टीम के पास न तो समझ है, न ही समस्या को ठीक करने की योग्यता। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ समय की बात है कि कब हर भारतीय को इस स्थिति के बारे में समझ आ जाएगा।

अपने ट्वीट के साथ राहुल में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का एक लेख साझा करते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था में लोगों का विश्वास खत्म हो गया है। माहौल बिगड़ गया है। उन्होंने कहा कि अगर समय पर फैसले लिए जाते तो आज देश में अर्थव्यवस्था की स्थिति काफी बेहतर होती।

उल्लेखनीय है कि मनमोहन सिंह ने सोमवार को अंग्रेजी दैनिक द हिंदू’ में लिखे एक लेख में कहा था कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर वापस लाने के लिए पूरी ताकत के साथ काम करना बहुत जरूरी है तथा अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का आधार पूरे विश्वास को बहाल करना है। उन्होंने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के संदर्भ में कुछ उपाय भी सुझाए। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

Next Post

बाबर रोड का नाम बदलकर ‘5 अगस्त मार्ग’ रखा जाए: गोयल

Wed Aug 5 , 2020
नई दिल्ली। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने बंगाली मार्किट में बाबर रोड का नाम बदलाकर ‘5 अगस्त मार्ग’ रखने की मांग की है। गोयल ने इस सन्दर्भ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एन.डी.एम.सी. चैयरमेन को पत्र लिखा है। विजय गोयल ने बताया कि बाबर एक विदेशी आक्रांता […]