देश राजनीति

राहुल गांधी किसान आन्‍दोलन को तेज करने जाएंगे पंजाब, कांग्रेस की नई योजना


नई दिल्ली । पंजाब में कृषि सुधार विधेयकों के खिलाफ किसानों के विरोध-प्रदर्शन को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का समर्थन मिलेगा। कांग्रेस इन विधेयकों के खिलाफ पंजाब में ‘किसान यात्रा’ की शुरुआत करने जा रही है। यह यात्रा इस सप्ताह संगरूर से शुरू होगी और यह पंजाब एवं हरियाणा होते हुए दिल्ली में समाप्त होगी। पार्टी ने इन विधेयकों के खिलाफ 14 नवंबर तक भारी विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी विरोध-प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले हैं।

इस संबंध में प्राप्‍त जानकारी के अनुसार राहुल संगरूर में किसानों की एक सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद यह सभा रोड शो में तब्दील होते हुए पटियाला की तरफ रवाना होगी। यह कार्यक्रम दो अक्टूबर को होना था लेकिन इसे अगले दिन तीन अक्टूबर के लिए टाल दिया गया। राहुल गांधी की इस यात्रा को देखते हुए पंजाब के प्रभारी हरीश रावत पहले से ही राज्य में डेरा डाले हुए हैं। वहीं, हरियाणा की कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों में राहुल गांधी पंजाब और हरियाणा की यात्रा पर आएंगे। बता दें कि कृषि सुधार विधेयकों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन को कांग्रेस अपना पूरा समर्थन दे रही है। सोनिया गांधी ने इन ‘काले कानूनों’ को कांग्रेस शासित राज्यों में लागू न करने की बात कही है।

राहुल के इस कार्यक्रम के पीछे पार्टी की सोच इन विधेयकों पर कांग्रेस का रुख स्पष्ट करने और यह बताने की है कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के हितों के खिलाफ है। संसद के मानसून सत्र से कृषि सुधारों से जुड़े तीन विधेयक पारित हुए हैं। सरकार का दावा है कि इससे किसानों की आय में इजाफा होगा और वे अपनी फसल उचित दामों में देश भर में कहीं भी बेच पाएंगे। जबकि किसानों को आशंका है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और मंडियां खत्म हो सकती हैं।

Share:

Next Post

देखिए संजू सैमसन का वो शानदार कैच जिसे देख सचिन को याद आया अपना कैच

Thu Oct 1 , 2020
सचिन बोले- इस दर्द को सिर्फ मैं समझ सकता हूं दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 में राजस्थान रॉयल्स की टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 37 रन से हार का सामना करना पड़ा। गुरुवार को आईपीएल 13 में अपना तीसरा मैच खेल रही राजस्थान रॉयल्स की टूर्नामेंट में पहली हार है। पिछले दो […]