चुनाव 2024 देश राजनीति

राजस्थान में सिंगल नाम देखकर भड़के राहुल-खड़गे, बोले- नए चेहरों को दिया जाए मौका, एमपी पर भी चर्चा

नई दिल्ली। पांच राज्यों में होनो वाले चुनावों के लिए राजनीतिक दल में टिकटों को लेकर लगातार मंथन जारी है। दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee of Congress) की बैठक में एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ (MP, Rajasthan, Chhattisgarh) के टिकटों को लेकर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि राजस्थान में उम्मीदवारों के लिए सिंगल पैनल नाम लाने पर राहुल गांधी और खरगे राजस्थान के कांग्रेस पदाधिकरियों से बेहद नाराज नजर आए। बैठक में राहुल ने कहा कि वही घिसे पीटे चेहरे सिंगल पैनल लाने का क्या फायदा?? इन सूची में नए नामों को सामिल क्यों नहीं किया गया। राहुल ने साफ कहा कि राजस्थान में नए चेहरों को कांग्रेस प्राथमिकता दे।  सर्वे में कमजोर कुछ मौजूदा विधायकों के टिकट कटने की संभावना है। ऐसे करीब 15 विधायकों को छांटा गया है। स्क्रीनिंग कमेटी के बाद अब सीईसी में भी टिकट काटने को लेकर मंथन हुआ है। फाइनल फैसले का इंतजार है।

गहलोत ने की मौजूदा विधायकों की पैरवी
सीएम अशोक गहलोत ने स्क्रीनिंग कमेटी से लेकर हर स्तर पर ज्यादातर सीटों पर मौजूदा विधायकों को टिकट देने की पैरवी की। गहलोत ने कल भी कहा था कि विधायकों की वजह से ही काम हुए हैं और केवल आरोप लगाने से कुछ नहीं होता है, इसके आधार पर उनका नाम कैसे काट सकते हैं।
एमपी को लेकर भी चर्चा
CEC की बैठक में राजस्थान के साथ ही एमपी के टिकटों को लेकर भी चर्चा हुई। बाताया जा रहा है कि एमपी में जल्द ही कांग्रेस की दूसरी सूची जारी हो सकती है। इस सूची में कुछ सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार बदल भी सकती है। इसमें मालवा और ग्वालियर-चंबल की कुछ सीटों पर उम्मीदवार बदले जाने की संभावना जताई जा रही है।
Share:

Next Post

राहुल गांधी ने बताया देश में क्यों महंगी हो रही बिजली, अडानी से जोड़ा कनेक्शन

Wed Oct 18 , 2023
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी पर बड़ा आरोप लगाया है. राहुल ने कहा कि गौतम अडानी ने कोयले के कारोबार में बड़ी गड़बड़ी की. उन्होंने इसमें 32000 करोड़ का घोटाला किया. यही कारण है कि बिजली महंगी होती जा रही है. लोगों का बिल बढ़ता जा रहा […]