भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

पत्नी से विवाद के बाद रेलवे के कैश मैनेजर ने लगाई फांसी

  • गेट पर लटकी मिली जेल कर्मचारी की लाश

भोपाल। जबलपुर में पदस्थ रेलवे के केश मैनेजर ने मंगलवार तड़के शाहपुरा स्थित घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बीती रात उसका पत्नी से विवाद हुआ था। हालांकि पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं अरेरा हिल्स स्थित ग्रीन मिडोज कॉलोनी में शौचालय के गेट से फांसी का फंदा लगाकर जेल के कर्मचारी ने खुदकुशी कर ली। इस मामले में भी सुसाइड नोट नहीं मिलने से खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। शाहपुरा थाने के प्रभारी एमके मिश्रा ने बताया कि 59 वर्षीय अभय जादव पुत्र स्व.बसंतलाल जादव निवासी डीके 24 केरेट कॉलोनी शाहपुरा जबलपुर में स्थित रेलवे कार्यालय में केश मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं।


वह भोपाल आते जाते रहते हैं, उनकी पत्नी और बच्चे यहीं रहते हैं। पिछले दिनों वह भोपाल आए थे, सोमवार की रात को उनका पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। आज सुबह साढ़े सात बजे उनके पड़ोसियों ने बेटे मयंक जादव को बताया कि पिता ने फ्लैट की ग्रील से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। शव बाहर की तरफ लटका हुआ है। जिसके बाद में बेटे ने नीचे से शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की तलाशी में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। टीआई ने बताया कि परिजनों से बातचीत में सामने आया कि पत्नी से विवाद के बाद अभय ने फांसी लगाई है। दोनों के बीच अकसर नोक-झोंक चलती रहती थी। परिजनों के डिटेल बयानों के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

वॉक पर निकले लोगों ने देखी लाश
इधर,एमपी नगर थाने के एएसआई रमाशंकर खरे ने बताया कि प्रदीप कुमार कनोजिया (50)जेल क्वार्टर अरेरा हिल्स के निवासी थे। वह जेल विभाग में बतौर धोभी कार्यरत थे। मंगलवार तड़के साढ़े तीन बजे घर से निकले,पास में स्थित ग्रीन मिडोज कॉलोनी में पहुंचे। वहां उन्होंने गार्ड को बताया कि शौच लिए कॉलोनी में आए हैं। कनोजिया कॉलोनी में दूध बांटने का काम भी करते थे, इस कारण गार्ड से उनका पुराना परिचय था और उसने उन्हें नहीं रोका। सुबह करीब साढ़े पांच बजे वॉक के लिए निकले लोगों ने कॉलोनी के एक शौचालय के गेट पर नायलोन की रस्सी के सहारे लटका हुआ उनका शव देखा और गार्ड को बताया। गार्ड की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

Share:

Next Post

प्रदेश सरकार की नई सड़कों पर निजी वाहनों से नहीं वसूला जाएगा टोल टैक्स

Tue Feb 15 , 2022
भोपाल। मप्र सरकार की नई सड़कों से अब निजी वाहनों से टोल नहीं वसूला जाएगा। राज्य सड़क विकास निगम की नई सड़कों पर यह सुविधा मिलेगी। इसके लिए राज्य सरकार ने टोल टैक्स संबंधी नीति में नए प्रावधान कर दिए हैं। अभी जो टोल वसूली होती है, उसमें अस्सी प्रतिशत राशि वाणिज्यिक वाहनों से प्राप्त […]