बड़ी खबर

रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते में 14 फीसदी की वृद्धि, 10 महीने का एरियर भी मिलेगा

नई दिल्‍ली । महंगाई (inflation) की मार झेल रहे रेलवे कर्मचारियों (railway employees) को रेल विभाग ने बड़ी खुशखबरी दी है। रेल विभाग ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (dearness allowance) में एकसाथ 14 फीसदी की बढ़ोतरी की है। साथ ही 10 महीने का मोटा एरियर देने का भी आदेश जारी किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेल विभाग ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में एकसाथ 14 फीसद की बढ़ोतरी की है। ये वे कर्मचारी हैं, जो छठे वेतन आयोग के तहत सैलरी पा रहे हैं। इससे इनकी सैलरी में हजारों रुपये की बढ़ोतरी होगी। साथ ही 10 महीने का मोटा एरियर भी मिलेगा। रेलवे बोर्ड ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है।


रेलवे बोर्ड ने केंद्र की सहमति के बाद जारी किया आदेश
रेलवे बोर्ड ने महंगाई भत्ते में दो बार बढ़ोतरी की है। उसका कहना है कि जो कर्मचारी छठे वेतन आयोग के तहत काम कर रहे हैं, उनके महंगाई भत्ते में एक जुलाई, 2021 और एक जनवरी, 2022 से बढ़ोतरी की गई है।

छठे वेतन आयोग के तहत सैलरी उठा रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में एक जुलाई, 2021 से सात फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। यानी अब यह 189 फीसदी से बढ़कर 196 फीसदी हो गया है। इसके साथ ही रेलवे बोर्ड ने एक जनवरी, 2022 से महंगाई भत्ते में फिर से सात फीसदी की बढ़ोतरी कर दी। इससे यह 196 फीसदी से बढ़कर 203 फीसदी हो गया है। रेलवे बोर्ड के इस फैसले से रेल कर्मचारियों को दोहरा फायदा होगा। रेलवे बोर्ड ने फाइनेंस डायरेक्ट्रेट और मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे से मंजूरी लेने के बाद यह फैसला लागू किया है।

बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में सरकार ने मार्च में तीन फीसदी की बढ़ोतरी का एलान किया था। इसका फायदा उन लाखों कर्मचारियों को मिल रह है, जिन्हें 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी मिल रही है। इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता इस समय 34 फीसदी है। इनकी बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये है। सरकार ने 7वें वेतन आयोग की सिफारिश को लागू करते हुए बेसिक मिनिमम सैलरी 7000 रुपये से बढ़ाकर 18000 रुपये प्रति महीना कर दी थी।

Share:

Next Post

निवेशकों के डूबे 4.80 लाख करोड़ रुपये, सेंसेक्स 1,000 अंकों से ज्यादा टूटा

Thu May 19 , 2022
मुंबई । घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों से भारी गिरावट के साथ गुरुवार को हुई है. लगातार बढ़ती महंगाई और आर्थिक मंदी की चिंताओं से सेंसेक्स और निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ खुले. बाजार में चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स 1138.23 अंक गिरकर 53,070.30 के स्तर पर खुला. […]