बड़ी खबर

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तीन दिवसीय ओडिशा दौरे पर भुवनेश्वर पहुंचे


भुवनेश्वर । रेल मंत्री (Railway Minister) अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) तीन दिवसीय ओडिशा दौरे पर (On Three-Day Visit to Odisha) सोमवार को भुवनेश्वर पहुंचे (Reached Bhubaneswar) । रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भुवनेश्वर से वैष्णव पुरी जाएंगे, जहां वह शाम को पुरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे और विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा के मद्देनजर तीर्थयात्रियों के लिए की गई व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।


वैष्णव मंगलवार को पूर्वाह्न् में रथ यात्रा स्थल भी जाएंगे। बाद में, वह स्थानीय लोगों से बातचीत करने के लिए बहनागा बाजार जाएंगे, जहां 2 जून की शाम को ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना हुई थी। वह बालासोर जिला अस्पताल भी जाएंगे और अस्पताल और जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिलेंगे। इसके अलावा बालासोर रेलवे स्टेशन के विकास का निरीक्षण और समीक्षा करेंगे।

इस बीच, कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रविवार को एक और घायल यात्री की मौत हो जाने से ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 292 हो गई। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के पलटू नस्कर (24) के रूप में हुई है।

Share:

Next Post

दो निजी बसों की टक्कर में 7 लोगों की मौत और 40 घायल हो गए तमिलनाडु के कुड्डलोर जिले में

Mon Jun 19 , 2023
चेन्नई । तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले (Tamilnadu’s Cuddalore District) के मेलपट्टमपक्कम में (In Melpattampakkam) सोमवार सुबह दो निजी बसों की टक्कर में (In Two Private Buses Collided) सात लोगों की मौत हो गई (7 People Died) और 40 अन्य घायल हो गए (40 Others Injured) । हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके […]