बड़ी खबर

रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, सरकार ने बताया 10 हजार करोड़ निवेश का प्लान

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को तीन बड़े फैसले लिए। इसमें रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प भी शामिल है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया को जानकारी दी कि तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों- नई दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई के पुनर्विकास के लिए भारतीय रेलवे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इस परियोजना में लगभग 10,000 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है। इसके अतिरिक्त देश के 199 प्लेटफॉर्मों के कायाकल्प पर भी काम किया जा रहा है।

बुधवार को रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने जानकारी दी कि रेलवे स्टेशनों के एकीकृत को लेकर फैसले लिए गए हैं। 199 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प पर कार्य किया जा रहा है। रेल मंत्री ने कहा कि इस महत्वकांक्षी परियोजना के तहत रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म की जगह का विकास किया जाएगा। स्टेशन के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है। इसमें 10 हजार करोड़ रुपये निवेश किया जाना है।


क्या है सरकार की प्लानिंग
केंद्र सरकार रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प की तरफ आगे बढ़ रही है। इसमें पहले चरण के तहत तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर फोकस किया गया है। जिसमें नई दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई रेलवे स्टेशन शामिल है। रेल मंत्री वैष्णव ने जानकारी दी कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में बसों, ऑटो और मेट्रो रेल सेवाओं के साथ ट्रेन सेवाओं को एकीकृत किया जाएगा। वहीं, अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का नया स्वरूप मोडेरा के सूर्य मंदिर से प्रेरित है। मुंबई के हेरिटेज भवन को छुआ नहीं जाएगा, लेकिन आसपास की इमारतों को फिर से विकसित किया जाएगा।

इसके पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने घोषणा की कि केंद्रीय कैबिनेट ने अगले तीन महीनों के लिए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) योजना का विस्तार करने का फैसला किया है। साथ ही केंद्र ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में भी 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है। यह वृद्धि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है। नवीनतम वृद्धि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 38 प्रतिशत के महंगाई भत्ते की राशि होगी।

Share:

Next Post

ईडी ने कारोबारी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया दिल्ली शराब घोटाले में

Wed Sep 28 , 2022
नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री (Deputy CM of Delhi) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से जुड़े दिल्ली शराब घोटाले में (In Delhi Liquor Scam) कारोबारी समीर महेंद्रू (Businessman Sameer Mahendru) को गिरफ्तार किया (Arrested) । इस मामले में महेंद्रू ईडी की पहली गिरफ्तारी है। महेंद्रू के सहयोगी विजय नायर […]