उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

उज्जैन में बारिश जारी..आज सुबह भी पानी गिरा

  • रुक रुक हो रही है बारिश-आने वाले दिनों में तेज वर्षा की चेतावनी-कई जगह जल भराव हुआ

उज्जैन। शहर में रुक-रुक कर बारिश का दौर कल से शुरू हो गया है और रात में बारिश के बाद आज सुबह भी पानी बरसा और जगह-जगह जल भराव की समस्या देखने को मिली। इस दौरान नगर निगम द्वारा नाले-नालियों की साफ सफाई करने की पोल भी खुल गई।



जून के महीने में मानसून का आगमन हो जाता है और इस बार मानसून समय पर पहुँच गया है। पिछले दो दिनों से बादल छाये हुए थे और कल शाम से एकाएक बारिश शुरू हो गई और रुक-रुक कर बारिश का दौर पूरी रात चलता रहा। कभी तेज तो कभी धीमी गति से बारिश होती रही। बारिश के कारण शहर में कई जगह जल जमाव की स्थिति भी हुई और आज सुबह भी पानी बरस गया था। सुबह से बादल छाये हुए हैं और आज भी बारिश होनी की बात मौसम विभाग ने कही है। इधर बारिश से नाले-नालियाँ फुल हो गए थे और कई जगह जल भराव हुआ। सुबह सड़कों पर नालियों से निकला कचरा और गाद सड़कों पर फैली नजर आई। नगर निगम द्वारा बारिश के पूर्व नाले-नालियों की सफाई की बात कही थी लेकिन कल रात में ही हुई बारिश के बाद आज सुबह सफाई की पोल खुलकर सामने आ गई।

Share:

Next Post

अंधे कत्लों की फाईल खोलने के निर्देश..शुरू होगी जाँच

Tue Jun 27 , 2023
पहली बार में 7 गंभीर हत्याओं की खुलेगी फाइल-उज्जैन एसपी ने बनाई टीम उज्जैन। शहर और ग्रामीण थानों के वह अंधे कत्ल जो पुलिस डायरी में तो धारा 302 के रूप में दर्ज हो चुके हैं लेकिन अभी तक कई ऐसी हत्या हैं जिनमें मृतक का नाम पता है तो आरोपी अज्ञात हैं या कुछ […]