देश मध्‍यप्रदेश

रायसेनः दो हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया वनरक्षक

रायसेन (Raisen)। भोपाल लोकायुक्त पुलिस (Bhopal Lokayukta Police) टीम ने शनिवार को जिले के बाड़ी में वनरक्षक (forest guard) को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार (Arrested red handed while taking bribe of Rs.) किया है। आरोपित वनरक्षक ने फर्नीचर दुकान का लाइसेंस बनवाने के एवज में रिश्वत की कमांग की थी, जिसकी शिकायत मिलने के बाद उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया।


कार्रवाई में शामिल लोकायुक्त निरीक्षक रजनी तिवारी ने बताया कि बरेली निवासी फर्नीचर दुकानदार तरुण शर्मा ने भोपाल लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत कर बताया था कि उसे अपने लिए फर्नीचर की दुकान का लाइसेंस वन विभाग से प्राप्त करना है। जिसके लिए संपूर्ण दस्तावेजी प्रकिया वह पूरी कर चुका है। उसकी फाइल औबेदुल्लागंज डीएफओ कार्यालय में वेरिफिकेशन के लिए लंबित है। वेरिफिकेशन एसडीओ कार्यालय बाड़ी से होना है। जिसके लिए वनरक्षक सुरेश कुमार व्यास निवासी बरेली ने उससे 10 हजार रुपये की रिश्वत एसडीओ को देने के नाम से मांगी। पहली किश्त में दो हजार रुपये की रिश्वत की मांग की है। वह सुरेश कुमार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करना चाहता है।

शिकायत का सत्यापन पुलिस अधीक्षक मनु व्यास ने शनिवार को अपनी टीम डीएसपी योगेश कुर्चानिया, मुकेश सिंह, राजेंद्र पावन, मनमोहन साहू, विनोद मालवीय, अवध बाथवी के साथ कार्रवाई को अंजाम देने भेजा। पूर्व योजना के तहत आवेदक तरुण शर्मा जैसे ही दोपहर दो बजे वन विभाग के एसडीओ कार्यालय बाड़ी में पहुंचा और रिश्वत के दो हजार रुपये वनरक्षक सुरेश कुमार व्यास को दिए वैसे ही पीछे से लोकायुक्त की टीम पहुंच गई। फरियादी ने रंग लगे हुए नोट वनरक्षक व्यास को दिए थे। लोकायुक्त पुलिस ने वनरक्षक के हाथ धुलवाए तो वही रंग निकला। देर शाम तक वनरक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी रही।

लोकायुक्त निरीक्षक तिवारी ने बताया कि फिलहाल वनरक्षक व्यास के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसडीओ से भी पूछताछ की गई है। विवेचना के उपरांत अन्य लोगों पर मामला दर्ज होगा। वनरक्षक की गिरफ्तारी के बाद मुचलका पर छोड़ दिया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

जनता की खुशहाली के लिए खोला आनंद विभाग: शिवराज

Sun Jan 22 , 2023
– आईएएस समिट के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री चौहान भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता (eight and a half million people) की खुशहाली बढ़ाना हमारा उद्देश्य है। इसके लिए हमने प्रदेश में आनंद विभाग (pleasure department) खोला है। आनंद […]