बड़ी खबर

जल्द ही यूसीसी लाने की योजना बना रही है राजस्थान सरकार – शिक्षा मंत्री मदन दिलावर


जयपुर । राजस्थान के शिक्षा मंत्री (Education Minister of Rajasthan) मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने कहा कि राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) जल्द ही यूसीसी लाने की योजना बना रही है (Is planning to bring UCC soon)। उत्तराखंड के बाद राजस्थान सरकार भी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विधेयक लाने की योजना बना रही है। सूत्रों ने कहा कि राजस्थान में यूसीसी के लिए एक मसौदा समिति के गठन की घोषणा जल्द ही होने की संभावना है, इसके लिए आंतरिक तैयारी शुरू कर दी गई है।


यूसीसी के लिए ड्राफ्ट समिति बनाने का प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट में पेश किया जा सकता है। शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध की मांग को लेकर जयपुर में विरोध-प्रदर्शन करने वाली गुजरात की सामाजिक कार्यकर्ता तंजीम मेरानी को लिखे पत्र में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने यूसीसी लाने की बात कही।

अपने पत्र में उन्होंने कहा, समान नागरिक संहिता को लेकर एक मसौदा समिति बनाने का विषय जल्द ही मंत्रिपरिषद की बैठक में रखा जाएगा। संवैधानिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मीडिया से कहा, पूरा देश एक होना चाहिए, एकरूपता होनी चाहिए। आज नहीं तो कल सरकार यूसीसी लाएगी।

सूत्रों ने बताया कि यूसीसी बिल का मसौदा तैयार करने के लिए एक समिति बनाई जाएगी। इस कमेटी में मंत्री, कानूनी विशेषज्ञ और अधिकारी रखे जायेंगे. एक ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा और उस पर जनता से सुझाव मांगे जाएंगे। फिर इसे विधानसभा में विधेयक के रूप में पेश किया जाएगा।

Share:

Next Post

प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित मार्केटिंग एजेंसी के विरूद्ध थाने में FIR दर्ज कर अनुबंध निरस्त किया

Wed Feb 7 , 2024
इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) एवं आयुक्त हर्षिका सिंह (Harshika Singh) के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत (Pradhan Mantri Awas Yojana) नगर निगम इंदौर (Nagar Nigam Indore) द्वारा विकसित किये जा रहे शिवालीक परिसर, सतपुडा परिसर, अरावली परिसर, नर्मदा परिसर एवं कावेरी परिसर पर आवासीय इकाईयों के मार्केटिंग एवं विक्रय हेतु नियुक्त एजेन्सी मेसर्स अप-टू-द […]