देश बड़ी खबर राजनीति

Rajasthan Political Drama: कांग्रेस विधायकों के लिए चार्टर प्‍लेन तैयार

अशोक गहलोत खेमे के विधायकों को तीन विमानों से भेजा जाएगा जैसलमेर
जयपुर। राजस्थान में सत्ता का संग्राम तेज होता जा रहा है। विधानसभा सत्र की हलचल के बीच अब विधायकों को शिफ्ट करने की खबर सामने आ रहा है। जानकारी के मुताबिक, सचिन पायलट गुट के बाद अब गहलोत खेमे के समर्थक विधायकों को जयपुर से बाहर जैसलमेर के मैरियेट या फिर सूर्यगढ़ के एक रिसॉर्ट भेजा जाएगा। सूत्रों की मानें तो विधायकों को 3 ट्रिप में चार्टर प्लेन से शिफ्ट करने तैयारी है। वहीं विधायकों के अलावा सभी मंत्री जयपुर में ही ठहरेंगे।
जानकारी के मुताबिक जयपुर से 3 ट्रिप में चार्टर विमान विधायकों को लेकर जैसलमेर जाएगा, जिसमें जयपुर से जैसलमेर के लिए विधायकों को लेकर पहला चार्टर सुबह 11.45 मिनट पर रवाना होगा। वहीं दूसरा 11:45 मिनट तो तीसरा चार्टर जयपुर से विधायकों को लेकर 3.30 मिनट पर जैसलमेर रवाना होगा। माना जा रहा है कि गुरुवार को हुई विधायक दल की बैठक में इस पर विधायकों की राय ली गई थी, जिसमें ज्यादातर विधायकों ने बाहर शिफ्ट करने के पक्ष में अपनी राय दी है।
राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच इस बार कांग्रेस के विधायक बाड़ाबंदी में ही ईद और राखी का त्योहार मनाएंगे। बाड़ाबंदी में बंद कांग्रेस के विधायक 14 अगस्त से होने वाले विधानसभा-सत्र तक होटल में ही रहेंगे। ईद और राखी के त्योहार को देखते हुए विधायकों के लिए होटल में खास इंतजामात किये जायेंगे।

Share:

Next Post

कोरोनाः पिछले 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 55 हजार नए मरीज, अब तक 16 लाख से ज्यादा संक्रमित

Fri Jul 31 , 2020
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। देश में गुरुवार तक 16 लाख 38 हजार 870 लोग कोरोना  संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब कोरोना के नए मरीजों की संख्या एक दिन में 55 हजार से ज्यादा केस सामने आए […]