बड़ी खबर

राजस्थान में हुए सड़क हादसे में मप्र के 7 लोगों की मौत, कई घायल

नीमच/रतलाम । राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में निकुंभ थाना क्षेत्र के ग्राम सांदलखेड़ा के पास शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार जीप (क्रूजर वाहन) और ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में जीप सवार 07 लोगों की मौत हो गई जबकि छह से अधिक घायल हैं। पुलिस द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

बताया जा रहा है कि घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। अभी कुछ लोगों के और जीप में फंसे होने की संभावना है। जीप सवार लोग मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के ताल थाना क्षेत्र के ग्राम आक्या के बताये जा रहे हैं। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

जानकारी मिली है कि रतलाम जिले के ग्राम आक्या निवासी शंकरलाल के बेटे की शादी गत 07 दिसम्बर को और गांव के ही सत्यनारायण मालवीय की शादी 11 दिसम्बर को हुई थी। दोनों परिवार के लोग नवविवाहित जोड़ों को दर्शन कराने के लिए श्री सांवलिया सेठ मंदिर गए थे। लौटते समय शनिवार रात 10 बजे ग्राम सादलखेड़ा के पास ट्रेलर वाहन और क्रूजर वाहन के बीच टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि क्रूजर वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सात लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर निकुंभ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सात-आठ घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी मिलने पर चित्तौड़गढ़ के कलेक्टर किशोर कुमार और पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव मौके पर पहुंच गए हैं। एसपी भार्गव ने हादसे में सात लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं, घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

Share:

Next Post

संसद हमले की 19वीं बरसी: पीएम मोदी, अमित शाह ने शहीदों को किया याद

Sun Dec 13 , 2020
नई दिल्‍ली ।  संसद हमले की आज 19वीं बरसी है। 13 दिसंबर, 2001 को आंतकियों ने देश की संसद पर हमला किया था। पांच बंदूकधारियों ने संसद परिसर पर हमला करके वहां अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थीं। आज के दिन को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री ने उन लोगों की वीरता और […]