बड़ी खबर

राजौरी : मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, जेसीओ सहित दो जवान शहीद

राजौरी । राजौरी जिले (Rajouri District) की नियंत्रण रेखा के साथ सटे थन्नामंडी सेक्टर में गुरुवार सुबह से जारी मुठभेड़ (Encounter) में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी (terrorist) को ढेर कर दिया। हालांकि इस मुठभेड़ में जेसीओ (JCO) सहित दो जवान भी शहीद हुए हैं।

गुरुवार सुबह थन्नामंडी सेक्टर (Thannamandi Sector) के करयोट कालस इलाके में पुलिस को क्षेत्र में कुछ हथियारों से लैस संदिग्धों के देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस और सेना के एक संयुक्त दल ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए क्षेत्र के साथ सटे जंगल में आतंकियों की तलाश शुरू कर दी। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।


मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है जबकि इस दौरान सेना की आरआर का एक जेसीओ और एक अन्य जवान घायल हो गए। दोनों को तुरंत मौके से निकालकर पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान घावों का ताव न सहते हुए दोनों शहीद हो गये। फिलहाल सुरक्षाबलों का क्षेत्र में अभियान जारी है। आतंकी मौके से भाग न सकें, इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गये हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 6 अगस्त को सुरक्षाबलों ने इसी क्षेत्र में दो आतंकवादियों को मार गिराया था।

Share:

Next Post

KBC के नाम पर ठगी! CRPF जवान के साथ हुई 18 लाख रुपए की धोखाधड़ी

Thu Aug 19 , 2021
कांकेरः मशहूर क्विज शो केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. दरअसल सीआरपीएफ के जवान के साथ यह ठगी हुई है. पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. घटना कांकेर के कोटलभट्टी गांव की है. जहां सीआरपीएफ के जवान दिलराज […]