मनोरंजन

राखी सावंत ने मां के लिए कह डाली ऐसी बात, भड़क गया पूरा परिवार

मुंबई। बिग बॉस के घर में राखी सावंत का जलवा बरकरार है। बिग बॉस के शो में राखी सावंत अपनी हरकतों से लगातार सुर्खियों में बनी हुईं हैं। राखी सावंत घर में कभी जूली बनकर एंटरटेन करती हैं, तो कभी वह सभी कंटेस्टेंट से भिड़ कर हर किसी को हैरान कर देती हैं। शुक्रवार के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखना को मिला।

Also Read: VIDEO: Shah Rukh Khan ने किया कमबैक को लेकर बड़ा ऐलान 

इस एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क के दौरान राखी सावंत की एक हरकत की वजह से पूरा घर भड़क गया था, जिस वजह से हर किसी ने राखी को जमकर खरी-खोटी सुनाई। लेकिन इसी दौरान राखी सावंत ने भी जैस्मिन भसीन के सामने अपनी मां के बारे में ऐसी बात कह दी। जिसे सुन जैस्मिन भसीन का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

कैप्टेंसी टास्क के दौरान बिग बॉस तीन चैलेंजर्स यानी की राखी सावंत, राहुल महाजन और अर्शी खान को मौका देते हैं, जिसमें कोई भी घर के लोगों को अपनी तरफ कर कैप्टेन बन सकता है। इस दौरान एक पार्टी का आयोजन भी किया गया, जिसमें राखी सावंत, जैस्मिन भसीन को अपनी तरफ लाने की कोशिश करती हैं, इसके लिए वह इमोशनल कार्ड भी खेलती हैं।

Also Read: BSNL ने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, एक साल के लिए मुफ्त में मिल रही है ये सर्विस

राखी घुटनों पर बैठकर जैस्मीन के सामने कहती हैं कि उन्हें घर कैप्टन बना दिया जाए। इसके आगे राखी रोते हुए कहती हैं कि उनकी मां की तबीयत खराब है। राखी सावंत चाहती थीं कि जैस्मीन उनकी बातें सुनकर उन्हें कैप्टेंसी दिलवा दें। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। राखी की ये बातें सुन जैस्मिन का गुस्सा और ज्यादा बड़ गया।

जैस्मिन भसीन ने राखी सावंत को जमकर खरी-खोटी सुनाईं। जैस्मिन ने राखी के लगाए हुए झूठे आरोपों का जिक्र किया और जोर देकर कहा कि राखी ने नाक पर चोट लगने का सिर्फ ड्रामा किया था। हालांकि, इतना ड्रामा करने के बाद भी राखी सावंत इस कैप्टेंसी टास्क में सबसे ज्यादा खराब प्रदर्शन करती हुई नजर आईं। उन्हें सिर्फ विकास गुप्ता ने सपोर्ट किया था। तो वहीं, राहुल महाजन को 6 घरवालों ने मिलकर कैप्टेन बनाया।

Share:

Next Post

किसानों ने चेताया- 4 जनवरी को हल नहीं निकला तो बंद करेंगे मॉल-पेट्रोल पंप

Sat Jan 2 , 2021
नई दिल्ली। 4 जनवरी को केंद्र के साथ होने वाली बैठक से पहले किसानों ने शुक्रवार को एक अहम बैठक की। किसान नेताओं ने कहा कि अगर इस बैठक में हल नहीं निकला, बातचीत सही दिशा में नहीं गई और सरकार ने हमारे पक्ष में ठोस फैसला नहीं लिया तो हम हरियाणा में मॉल और […]