देश राजनीति

भैंस ढूंढने वाली रामपुर पुलिस अब ढूंढेगी कांग्रेस नेता की घोड़ी

रामपुर। रामपुर से सपा सांसद आजम खां (SP MP from Rampur Azam Khan) की भैंसों ढूंढने के बाद अब पुलिस शहर के एक कांग्रेस नेता की घोड़ी (Congress leader’s horse) ढूंढेगी जो पांच नवंबर की रात चोरी हो गई थी, इसकी रिपोर्ट कांग्रेस नेता लखनऊ के ई-थाने में आनलाइन दर्ज (Register online in e-station) कराई है। कांग्रेस नेता की घोड़ी चोरी का यह मामला इंटरनेट मीडिया पर जमका वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर जमकर लोग मजाक भी उड़ा रहे हैं।



बता दें कि रामपुर से सपा सांसद आजम खां के डेयरी फार्म से वर्ष 2014 में भैंसें चोरी हो गई जिसकी तलाश रामपुर पुलिस दिन रात एक कर दिए थे। उस समय यह खबर जमकर वायरल हुई थी कि एक बार फिर रामपुर पुलिस सुर्खियों में हैं, क्‍योंकि पुलिस के पास अब कांग्रेस नेता की घोड़ी तलाशने की जिम्मेदारी आ गई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हाजी नाजिश खां की घोड़ी 5 की रात से गायब है। उनके मुताबिक पालतू घोड़ी तोपखाना स्थित लाला की चक्की के पास बंधी थी। उसके गायब होने पर चोरी का अंदेशा जताते हुए नाजिश खां ने ट्विटर के माध्यम से एडीजी जोन बरेली को जानकारी भेजी। एडीजी ने मामले का संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए, जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कर ली है।

Share:

Next Post

देश की दो दिग्गज हस्तियां 9 नवम्बर को शहर में

Sun Nov 7 , 2021
कॉलेज के दीक्षांत समारोह में होगी अनुभवों की हिस्सेदारी प्रधानमंत्री के सलाहकार, वैज्ञानिक राघवन, आईटी कॉलेज में 499 स्टूडेंट्स को डिग्रिया बाटेंगें इंदौर।  9 नवम्बर मंगलवार (Tuesday) को देश की दो दिग्गज हस्तियां (Celebrities) अंतराष्ट्रीय इंजीनियरिंग आईआईटी इंदौर कॉलेज (IIT College) में मौजूद रहेंगी। प्रधान वैज्ञानिक सहित प्रधानमंत्री के सलाहकार आईआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रतिष्ठित […]