टेक्‍नोलॉजी

Jio यूजर्स को जरूरत पड़ने पर 5GB डाटा फ्री, जानिए टिप्स

नई दिल्ली। देश में सभी कंपनियां (companies) कई सारे ऐसे प्लान्स (such plans) लेकर आती हैं, जिनसे उनके यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके रिलायंस जियो (Reliance Jio) भी एक ऐसी ही प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी (private telecom company)  है। जिसने बहुत कम समय में लोगों का भरोसा जीत लिया और देश की नंबर वन कंपनी (Company) भी बन गई। हम जियो के एक ऐसे इमरजेंसी प्लान आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

‘इमरजेंसी डाटा प्लान’ जियो का एक ऐसा प्लान है, जिसकी मदद से आप तुरंत बिना किसी पैसे के रिचार्ज कर सकते हैं। यदि आप किसी ऐसी जगह पर हैं जहां से पैसे खर्च करना या फिर रिचार्ज कराना मुश्किल है तो आप जियो के एप पर जाकर इस इमरजेंसी प्लान को ऐक्टिवेट कर सकते हैं और आपको बिना पैसे दिए ही इंटरनेट मिल जाएगा इसका भुगतान आप बाद में कर सकते हैं।


जियो (JIo) के एप पर जाकर आप इमरजेंसी डाटा प्लान को सिलेक्ट करके 1GB डाटा ले सकते हैं। और आपको उस समय शुल्क भी नहीं देना पड़ेगा. जिससे आप अपनी जरूरत के हिसाब से रिचार्ज कर सकेंगे और पेमेंट आप बाद में कर पाएंगे। इसमें आपको 11 रुपये में 1GB डाटा मिलेगा और अगर आपको 5GB इंटरनेट चाहिए, आप जियो के एप पर जाकर इस इमरजेंसी डाटा प्लान को कुल पांच बार ऐक्टिवेट कर सकते हैं। इस तरह आपको 55 रुपये में 5GB इंटरनेट मिल जाएगा और आप इसका भुगतान जब चाहें कर सकते हैं. जियो अपने कस्टमर्स के लिए कोई सीमा बआधा नहीं रखता जिसके अंदर उन्हें इस प्लान का भुगतान करना हो. कंपनी की तरफ से रिमाइंडर के मैसेज जरूर जाते हैं लेकिन कोई निर्धारित समय सीमा नहीं दी जाती है, आप जब चाहें इस प्लान में इस्तेमाल किए गए इंटरनेट के पैसे दे सकते हैं. इस का फायदा उठाने के लिए अपने फोन पर माय जियो एप को डाउनलोड करें और फिर उस एप को खोलें. एप को खोलते ही आपको स्क्रीन की बाईं ओर, सबसे ऊपर मेनू का ऑप्शन दिखेगा. मेनू पर क्लिक करें और मोबाइल सर्विसेज में जाकर ‘इमरजेन्सी डाटा प्लान’ को सिलेक्ट करें. फिर ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करें और ‘गेट इमरजेन्सी डाटा’ के ऑप्शन पर क्लिक करके प्लान को ऐक्टिवेट करें।

Share:

Next Post

भैंस ढूंढने वाली रामपुर पुलिस अब ढूंढेगी कांग्रेस नेता की घोड़ी

Sun Nov 7 , 2021
रामपुर। रामपुर से सपा सांसद आजम खां (SP MP from Rampur Azam Khan) की भैंसों ढूंढने के बाद अब पुलिस शहर के एक कांग्रेस नेता की घोड़ी (Congress leader’s horse) ढूंढेगी जो पांच नवंबर की रात चोरी हो गई थी, इसकी रिपोर्ट कांग्रेस नेता लखनऊ के ई-थाने में आनलाइन दर्ज (Register online in e-station) कराई […]