आचंलिक

कच्चा मार्ग बना वाहन चालक के लिए परेशानी

  • तेज बारिश से जल भराव की स्थिति निर्मित हुई

खेड़ाखजूरिया। गुरुवार को गांव में जमकर बारिश हुई। बारिश के पानी से निकासी के अभाव में राम मन्दिर के पास व अजा बस्ती में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई। वहीं खेड़ाखजूरिया से जगोटी पहुँच मार्ग पर निर्माणाधीन पुलिया अधूरा निर्माण ग्रामीणों एवं वाहन चालकों के लिए आफत बन गया। पुलिया निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा जो रास्ता बनाए गया था। वह पहली ही बारिश में खराब हो गया है जिसके चलते प्रतिदिन वाहन चालकों कीचड़ मे परेशान होकर निकालना पड़ रहा है। दिन में कई मोटरसाइकिल चालक का संतुलन बिगड़कर कीचड़ मे गिर रहे है।

Share:

Next Post

...अब जिला कांग्रेस कमेटी ने की एसपी से कबाड़ से भरे ट्रक की निष्पक्ष जांच की मांग

Fri Jul 7 , 2023
विभिन्न सरकारी विभागों का सामान होने की प्रबल आशंका एसपी ने कहा जांच के बाद होगी कार्यवाही गुना। कैंट थाना पुलिस ने कबाड़ी से भरे ट्रक को बरामद कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी कि अचानक ही 2 दिन से लगातार गुना में अशांति का माहौल बना हुआ था 2 दिन बाद एक बार […]