आचंलिक

वल्लभ समुदाय के गच्छाधिपति नित्यानन्द सूरीश्वरजी का जन्मदिन जीव दया दिवस के रूप में मनाया

महिदपुर। पंजाब केसरी, शांतिदूत, आचार्य श्रीमद् विजय नित्यानन्द सूरीश्वर के 65वें जन्मदिवस पर आत्म वल्लभ गुरु भक्त मंडल महिदपुर के द्वारा स्थानीय गोपाल गौशाला झारड़ा कटन पर गायों को सर्वप्रथम महामन्त्र नवकार का श्रवण करवा कर पशु आहार, खली, कपासिया साथ ही पक्षियों को ज्वार दाना एवं श्वानों को बिस्किट, रोटी का आहार करवा कर आचार्य श्री का जन्म दिवस जीव दया दिवस के रूप में मनाया।


इस अवसर पर मंडल के ज्ञानचंद कोचर, जयंत सोनी, अजय कोठारी, चमन सोनी, संजय सोनगरा, लोकेश सोनगरा, इंद्र सोनी, डॉ. विमल पाठक, संदीप सेठिया, संजीव सोनी, प्रवीण कोचर, मयंक सोनी, विपुल सोनगरा, मोहित मेहता, नीलेश बच्छावद, अशोक सोनी, मुनीन्द्र सोनी, पीयूष सोनगरा, संयम धाड़ीवाल, गिरीश नाबरिया, अंकुर मेहता, गौतम मेहता, भोला कोचर, रोबिन मोदी, अमित मेहता, रजनीश सोनगरा, विजय सोनगरा, अजय सोनगरा, निर्मित सोनगरा, मनस पाठक, अर्पित सोनी, जयेश सोनी एवं समस्त गुरुभक्तों ने उपस्थित होकर गुरुदेव को जन्मदिवस की बधाई प्रेषित करते हुए उनके स्वस्थ्य जीवन एवं दीर्घायु होने की मंगल कामना की।

Share:

Next Post

गुरूभक्तों ने नाना और सांई की पालकी निकाली

Mon Jul 18 , 2022
तराना। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को स्थानीय नाना महाराज तराणेकर गुरू आश्रम से नाना महाराज की पालकी निकाली गई जिसमें अब की बार नगर के सांई चिंतन मंच ने भी सहभागिता करते हुए पालकी में नाना महाराज की मूर्ति के साथ सांई बाबा की मूर्ति विराजित भी विराजित कर पालकी निकाली। नगर के […]