बड़ी खबर व्‍यापार

आरबीआई ने Card Tokenization की डेडलाइन 30 सितंबर, 2022 तक बढ़ाई

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) यानी आरबीआई (RBI) ने कार्ड टोकेनाइजेशन (Card Tokenization) सिस्टम लागू किए जाने की डेडलाइन (extending the deadline) बढ़ा कर 30 सितंबर, 2022 कर दी है. यह डेडलाइन पहले 30 जून, 2022 थी.

क्या है कार्ड टोकनाइजेशन
टोकनाइजेशन के तहत, कार्ड के जरिए ट्रांजैक्शन के लिए एक यूनिक अल्टरनेट कोड यानी टोकन जनरेट किया जाता है. ये टोकन ग्राहक की जानकारी का खुलासा किए बिना पेमेंट करने की अनुमति देंगे. टोकनाइजेशन सिस्टम का मकसद ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड को रोकना है. अगर आप अपने कार्ड को 30 सितंबर, 2022 तक टोकेनाइज नहीं करते हैं तो ऑनलाइन स्टोर पर सेव डेबिट या क्रेडिट कार्ड को हटा दिया जाएगा. हालांकि कार्ड टोकनाइजेशन अनिवार्य नहीं है, लेकिन यह एक ही वेबसाइट या ऐप से बार-बार शॉपिंग या पेमेंट को आसान बनाता है।


1 अक्टूबर से क्या होने जा रहा है?
30 सितंबर के बाद यानी 1 अक्टूबर, 2022 से मर्चेंट को कस्टमर के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के डेटा को डिलिट करना होगा. इसका मतलब यह है कि अगर ग्राहकों ने कार्ड टोकनाइजेशन के लिए सहमति नहीं दी, तो उन्हें हर बार ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कार्ड वेरीफिकेशन वैल्यू यानी सीवीवी (CVV) दर्ज करने के बजाए अपने सभी कार्ड विवरण नाम, कार्ड नंबर और कार्ड की वैलिडिटी दर्ज करनी होगी. दूसरी ओर, अगर कोई ग्राहक कार्ड टोकेनाइज करने के लिए सहमत होता है, तो उसे ट्रांजैक्शन करते समय केवल सीवीवी और ओटीपी विवरण दर्ज करना होगा।

क्रेडिट और डेबिट कार्ड को टोकेनाइज कैसे करें
>> पसंदीदा शॉपिंग वेबसाइट/ऐप पर जाकर चीजों या सर्विस को खरीदने के लिए पेमेंट करना होगा.>> चेकआउट के वक्त अपना पसंदीदा कार्ड पेमेंट ऑप्शन चुनें और सीवीवी डिटेल डालें.>> इसके बाद “Secure your card” या “Save card as per RBI guidelines” पर क्लिक करें.>> सेव पर टैप करें और ओटीपी दर्ज करें.>> इसके बाद आपका क्रेडिट या डेबिट कार्ड टोकनाइज्ड हो जाएगा।

Share:

Next Post

मुम्बई में हाई अलर्ट का कारण है शिवसैनिकों का गुस्सा और राष्ट्रपति शासन का डर, उद्धव के मंत्री ने किया खुलासा

Sat Jun 25 , 2022
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra Political Crisis) में शिवसेना (Shiv Sena) के अंदर मचे घमासान के बीच मुंबई (Mumbai) में पुलिस बल को हाई अलर्ट (High alert police force) पर रखा गया है. दरअसल इस बात की आशंका है कि इस घटनाक्रम से नाराज शिवसैनिक पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे (Chief Uddhav Thackeray) के प्रति एकजुटता दिखाने के […]