विदेश

RDIF का दावा-कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से लड़ेगी Sputnik-V की बूस्टर डोज

नई दिल्ली। कोरोना वायरस(Corona virus) के डेल्टा वेरिएंट (Delta Variants) ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है, मगर स्पूतनिक-वी (Sputnik-V) के ऐलान से टेंशन कम जरूर होगा। रूस(Russia) जल्द अन्य टीका निर्माताओं को अपनी स्पूतनिक-वी (Sputnik-V) वैक्सीन (Vaccine) की ‘बूस्टर डोज’ (Booster Dose) उपलब्ध कराएगा। इसे भारत (India) में मिले सार्स-कोव-2 वायरस (SARS-CoV-2 Virus) के बेहद घातक डेल्टा स्वरूप (Delta Variants) से निपटने के लिहाज से बनाया गया है। रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष Russian Direct Investment Fund (RDIF) ने गुरुवार को यह घोषणा की।

स्पूतनिक-वी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी बयान के मुताबिक रूसी टीका डेल्टा स्वरूप (Delta Variant) के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में किसी भी अन्य वैक्सीन से कहीं ज्यादा प्रभावी मिला है। गामालेया सेंटर ने इस संबंध में किए गए अध्ययन को विशेषज्ञों की पुष्टि के लिए भेजा है। अध्ययन के नतीजों से उत्साहित आरडीआईएफ जल्द अन्य वैक्सीन निर्माताओं को स्पूतनिक-वी की दूसरी खुराक उपलब्ध कराएगा, जो ‘बूस्टर डोज’ की भूमिका निभाएगी।



स्पूतनिक-वी अप्रैल में कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बाद भारत में आपात परिस्थितियों में सीमित इस्तेमाल की मंजूरी पाने वाला तीसरा कोविड-19 टीका बना था। हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरी (Dr. Reddy’s Laboratories) रूस से इस टीके का आयात कर रही है। देश में भी इसका उत्पादन शुरू कर दिया गया है। बता दें कि भारत में टीकाकरण अभियान में कोविशील्ड और कोवैक्सीन के साथ स्पूतनिक-वी का भी टीका लग रहा है।

Share:

Next Post

फिल्म 'पृथ्वीराज' के खिलाफ प्रदर्शन जारी, नाम को लेकर हो रहा विवाद

Fri Jun 18 , 2021
  चंडीगढ़। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) की ‘पृथ्वीराज’ के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. फिल्म के नाम पर क्षत्रिय महासभा ने आपत्ति जताई है. ‘जोधा अकबर’ और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्मों से जुड़ा विवाद तो आपको याद होगा ही. कुछ इसी तरह का विवाद अब यशराज फिल्म्स की अक्षय कुमार (Akshay […]