इंदौर न्यूज़ (Indore News)

प्रोटीन पावडर का रिएक्शन, लेते ही उल्टी-दस्त चालू, दुकानदार पर जालसाजी का केस

इंदौर। प्रोटीन पावडर बेचने वाले लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। लोगों को झांसे में लेकर महंगे-महंगे प्रोटीन पावडर बेचकर मोटी रकम कमा रहे हैं। ये पावडर लोगों के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है। ऐसे ही एक मामले में दुकानदार की सलाह पर प्रोटीन पावडर लेने वाले शख्स की तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद वह पुलिस के पास पहुंचा।


विजय नगर टीआई रवींद्र गुर्जर ने बताया कि स्कीम नंबर 74 स्थित यूनाइटेड सर्जिकल प्रोटीन शाप के मोहित पाहूजा के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज किया है। आरोप है कि जयसिंह चौहान निवासी छोटा बागंड़दा विद्या पैलेस को दुकानदार ने झांसे में लिया और गलत मॉस ग्रेनर प्रोटीन पावडर, इंजेक्शन एवं कुछ गोलियां देकर रुपए ठग लिए, जिन्हें खाने के बाद जयसिंह की तबीयत खराब हुई और उसे उल्टी-दस्त चालू हो गए। प्रोटीन पावडर के नाम पर ऐसे दुकानदार लोगों के जीवन से खिलवाड़ करते हैं। ज्यादातर मामलों में देखा गया कि ऐसे प्रोडक्ट खाने के बाद लोगों की जान पर बन आती है। अधिक मात्रा में स्टेराइड मिले प्रोटीन पावडर, टेबलेट और इंजेक्शन से कई लोगों की हड्डियां तक गल जाती हैं। दुकानदार बिना डॉक्टर की सलाह के लोगों को ये प्रोटीन पावडर बेचते हैं।

Share:

Next Post

छात्र ने टहल रहे बुजुर्ग को बचाने में लगाए बाइक के दोनों ब्रेक, गिरा, मौत

Thu Nov 24 , 2022
इंदौर। दमोह से इंदौर पढ़ाई करने आए एक छात्र की सडक़ हादसे में मौत हो गई। वह एक कॉलोनी से गुजर रहा था, तभी उसकी बाइक के सामने एक बुजुर्ग आ गए और उन्हें बचाने के लिए उसने दोनों ब्रेक लगा दिए, जिससे वह गिरकर घायल हो गया था। मयूर नगर मूसाखेड़ी के रहने वाले […]