टेक्‍नोलॉजी

5000mAh की दमदार बैटरी के साथ भारत में लॉन्‍च हुआ Realme C11 (2021) फोन, कीमत बेहद कम


इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme ने आखिरकार आधिकारिक तौर पर Realme C11 (2021) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले मई में Realme C11 (2021) को रूस और फिलीपींस में लॉन्च किया गया था। Realme C11 (2021) पिछले साल लॉन्च हुए Realme C11 का अपग्रेडेड वर्जन है।

इसके अलावा यह रियलमी का पहला फोन है जिसमें मीडियाटेक या क्वॉलकॉम का नहीं बल्कि Unisoc का प्रोसेसर दिया गया है। Realme C11 (2021) डिजाइन के मामले में काफी हद तक Realme C20 जैसा है। Realme C11 (2021) कूल ब्लू और कूल ग्रे कलर में मिलेगा। इसकी कीमत 6,999 रुपये है।

Realme C11 (2021) की स्पेसिफिकेशन
Realme C11 (2021) में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 है। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। फोन में Unisoc SC9863 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।



Realme C11 (2021) का कैमरा
इसमें कैमरा सेटअप Realme C20 जैसा ही। Realme C11 (2021) में 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन को खासतौर ऑनलाइन क्लास के लिए पेश किया गया है।

Realme C11 (2021) की बैटरी
फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 48 घंटे के स्टैंडबाय का दावा है। इसके साथ 10W की चार्जिंग का भी सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें GPS, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, USB OTG, 4G, ब्लूटूथ और वाई-फाई का सपोर्ट है।

Share:

Next Post

Bengali actress को सोशल मीडिया पर मिली दुष्कर्म की धमकी

Sun Jul 11 , 2021
कोलकाता। बांग्ला फिल्मों की एक और अभिनेत्री प्रत्यूषा पाल (Another Bengali actress Pratyusha Pal) को दुष्कर्म की धमकी (rape threat) दी गई है। सोशल मीडिया के जरिए उन्हें कुछ लोगों ने ऐसी धमकी दी है, जिसके बाद उन्होंने लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत की कि धमकी देने […]