टेक्‍नोलॉजी

Redmi Note 11 सीरीज के तीन जबरदस्‍त फोन लॉन्‍च, मिलेगी 120W की फास्‍ट चार्जिंग, जानें कीमत

लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार टेक कंपनी xiaomi ने अपने सब-ब्रांड रेडमी के तहत घरेलू बाजार में Redmi Note 11 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। Redmi Note 11 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं जिनमें Redmi Note 15G1 5G, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ शामिल हैं। Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ स्पेसिफिकेशन के मामले में एक ही जैसे हैं। Redmi Note 11 Pro+ में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 120W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। वहीं Redmi Note 11 Pro के साथ 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

Redmi Note 11 5G, Redmi Note 11 Pro, Redmi Note 11 Pro Plus की कीमत
Redmi Note 11 5G की शुरुआती कीमत 1,199 चीनी युआन यानी करीब 14,000 रुपये है। Redmi Note 11 5G को ब्लैक रिल्म, शैलो ड्रीम गैलेक्सी और स्लाइट मिंट कलर में खरीदा जा सकेगा। Redmi Note 11 Pro की शुरुआती कीमत 1,599 चीनी युआन यानी करीब 18,700 रुपये और Redmi Note 11 Pro+ की शुरुआती कीमत 1,899 चीनी युआन यानी करीब 22,200 रुपये है। तीनों फोन की बिक्री चीन में 1 नवंबर से होगी। भारतीय बाजार में इनके आने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

Redmi Note 11 5G स्‍मार्टफोन फीचर्स
Redmi Note 11 में 6.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 90Hz है। इसमें मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन को IP53 की रेटिंग मिली है।


Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ स्‍मार्टफोन फीचर्स
दोनों फोन के अधिकतर फीचर्स एक ही जैसे हैं। Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। Redmi Note 11 Pro+ में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 120W की फास्ट चार्जिंग का सोर्ट है। वहीं Redmi Note 11 Pro में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ दोनों में मीडियाटेक Dimensity 920 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।

कैमरे की बात करें तो Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ में क्वॉड कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल है जिसमें डुअल आईएसओ है और अपर्चर f/1.89 है। दोनों फोन में JBL का स्पीकर है और दोनों को IP53 की रेटिंग मिली है।

Share:

Next Post

T20 World Cup : वेस्टइंडीज ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 3 रन से हराया

Sat Oct 30 , 2021
दुबई। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup, West Indies vs BanglaDesh) के 23वें मुकाबले में वेस्ट इंडीज (West Indies) ने बांग्लादेश (BanglaDesh) को 3 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 142 रन बनाए लेकिन जवाब में बांग्लादेश की टीम 5 विकेट खोकर 139 रन ही बना […]