इंदौर न्यूज़ (Indore News)

टमाटर की लाली लौटी, इंदौर में 70 रु. किलो

एक ही दिन में 40 से 50 रु. तक की गिरावट

इंदौर। टमाटर (Tomato) की छिनी लाली फिर लौटने लगी है। केवल एक ही दिन में इंदौर (Indore) में टमाटर के भाव में 40 से 50 रुपए किलो की गिरावट आ गई और उसका कारण यह रहा कि  महाराष्ट्र के किसान ढाई गुना से ज्यादा टमाटर लेकर आज इंदौर मंडी में पहुंचे। मंडी के योगेश विरहे ने बताया कि कल टमाटर के दाम 105 से 110 प्रतिकिलो थोक में थे। आज आवक ज्यादा होने और खेरची व्यापारियों का माल नहीं बिकने के कारण उठाव कम रहा और टमाटर के दाम इंदौर मंडी में ऊंचे में 70 रु. किलो रहे। हलकी क्वालिटी का टमाटर 35 रु. किलो तक आ गया। महाराष्ट्र के संगमनेर, नारायणगांव से आज टमाटर की 18 गाडिय़ां इंदौर पहुंचीं। इंदौर में आज तो  गुजरात की सभी प्रमुख मंडियों में कल ही टमाटर के दाम नीचे आ गए थे।

Share:

Next Post

पुलिस मुख्यालय में सहकर्मी से अश्लीलता, अधिकारी सस्पेंड

Fri Jul 7 , 2023
भोपाल। मप्र के पुलिस मुख्यालय (MP PHQ) की प्रशासन शाखा में पदस्थ पुलिस अधिकारी कपूरचंद मालवीय के अपनी सहकर्मी के साथ अश्लीलता करते हुए सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद होने के बाद जहां मालवीय को निलंबित कर दिया गया, वहीं पीडि़ता को अवकाश पर भेज दिया गया है।  मालवीय पीएचक्यू (PHQ) की प्रशासन शाखा में […]