भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

हज के सफर में कटौती : प्रदेश को मिला महज 1714 सीटों का कोटा

  • दोगुने से ज्यादा हैं आवेदन, होगी कुर्रा अंदाजी

भोपाल। दो साल तक कोविड पाबंदियों से रुके हुए हज सफ र को राह तो मिल गई है लेकिन पाबंदियों और कटौती के इस सफ र में प्रदेश के हिस्से महज 1714 सीटों का कोटा आया है। जबकि प्रदेश भर से करीब 3600 लोगों ने हज आवेदन किया है। इस स्थिति ने फि र हाजियों की तकदीर लॉटरी के हवाले कर दी है। इसी माह होने वाले हज कुर्रा में तय नामों को हज पर जाने का मौका मिल पाएगा। प्रदेश हज कमेटी द्वारा जारी पत्र में इस बात का ऐलान किया गया है कि इस साल हज पर प्रदेश के 1714 हाजी शामिल हो सकेंगे। इन हाजियों के नाम कुरा द्वारा तय किए जायेंगे। सेंट्रल हज कमेटी द्वारा किए जाने वाले इस प्रक्रिया का सीधा प्रसारण राजधानी भोपाल में देखा जा सकेगा। सेंट्रल हज कमेटी पूर्व में जारी निर्देश में ये बता चुकी है कि इस साल हज पर वही आवेदक जा पाएंगे, जिनकी उम्र 65 साल से कम है। इसके अलावा सऊदी सरकार ने हाजियों को वैक्सीन के दोनों डोज के साथ हज पर पहुंचने की ताकीद की है। साथ ही सफ र से पहले हाजियों को अपना आरटीपीसीआर करवाना भी अनिवार्य किया गया है। दो साल से हज सफ र न होने के बाद इस साल भी हाजियों को सीमित संख्या में ही सफ र पर जाने का मौका मिल पाएगा। हालांकि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार हज आवेदन बहुत कम हो पाए हैं। जहां ये तादाद कभी 22000 पार हुआ करती थी, वहीं इस बार आवेदन की तादाद महज 3600 पर रुकी हुई है। बावजूद इसके कम कोटा मिलने से अब भी आधे से ज्यादा लोगों को मायूस होना पड़ेगा।


घटेगी खादिमों की तादाद
प्रदेश से जाने वाले हाजियों की खिदमत के लिए भेजे जाने वाले खादिम उल हुज्जज की तादाद भी इस बार पिछले सालों के मुकाबले कम ही होगी। हज कमेटी द्वारा भेजे जाने वाले ये खादिम हज सफ र में हाजियों को जरूरी मदद पहुंचाते हैं। सेंट्रल हज कमेटी द्वारा तय निदेर्शों के मुताबिक प्रति 250 हाजी एक खादिम सऊदी अरब भेजा जाता है। इस बार मिले कोटे के लिहाज से ये संख्या 7-8 खादिमों तक ही सिमट सकती है। जबकि अब तक प्रदेश से 20-22 खादिम भेजे जाने का सिलसिला चलता रहा है।

Share:

Next Post

काम दिलाने के बहाने मजदूर महिला को साथ ले गया ट्रेक्टर चालक, किया रेप

Sat Apr 23 , 2022
महिला की तबीयत बिगड़ी तो उसे सुनसान रास्ते पर छोड़कर भाग गया आरोपी भोपाल। ट्रैक्टर की ट्राली भरने का काम करने वाली महिला को ट्रैक्टर चालक काम के बहाने अपने साथ ले गया। रास्ते में उसने महिला के साथ एक सुनसान जगह पर महिला के साथ रेप किया। इस दौरान महिला की तबियत बिगड़ गई, […]