इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रविवार को ‘रिफ्लेक्शन ऑफ पास्ट’, पुरातत्व को प्रमोट करने के लिए म्यूजियम वॉक

इंदौर। युवाओं को जोड़ने और पुरातत्व के महत्व को लोगों तक पहुंचाने के लिए पुरातत्व विभाग ने पिछले कुछ महीनों से म्यूजियम वॉक शुरू करके जो पहल की है, वह रंग ला रही है। इस रविवार को एक बार फिर ‘रिफ्लेक्शन ऑफ पास्ट’ के नाम से एक म्यूजियम वॉक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कई युवा और छात्र भी शामिल होंगे। पुरातत्व विभाग इंदौर के कुछ ग्रुप, जो हेरिटेज वॉक का आयोजन करते हैं, उनके साथ मिलकर यह प्रयास कर रहा है।


सेंट्रल म्यूजियम के सहायक संग्रहाध्यक्ष आशुतोष महाशब्दे ने बताया कि सेंट्रल म्यूजियम (केंद्रीय संग्रहालय) में रखी हुई प्राचीन प्रतिमाओं, सिक्कों, कलाकृतियां के अलावा पुराने हथियारों को भी युवा देखकर समझ सकें, इसलिए सेंट्रल म्यूजियम के अधिकारी भी इस वॉक में मौजूद होंगे और तमाम जानकारियां देंगे। यह वॉक 24 सितंबर रविवार को सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Share:

Next Post

आग लगने से 2 करोड़ के 16 चार पहिया वाहन जलकर खाक हो गए प्रयागराज में कार गोदाम में

Fri Sep 22 , 2023
प्रयागराज । प्रयागराज में (In Prayagraj) कार गोदाम में (In Car Warehouse) आग लगने से (Due to Fire) 2 करोड़ के (Worth Rs. 2 Crore) 16 चार पहिया वाहन (16 Four Wheelers) जलकर खाक हो गए (Burnt to Ashes) । प्रयागराज में शुक्रवार को मारुति सुजुकी के गोदाम में एक हाई-टेंशन तार टूटकर गिर गया, […]