क्राइम देश

बुर्का पहनने से किया इंकार तो पति ने पत्नी की कर दी हत्‍या

मुंबई । एक तरफ जहां बुर्का से आजादी (freedom from burqa) को लेकर पूरे ईरान में महिलाएं एवं छात्राएं सड़कों पर उतरकर अपनी जान दे दही है तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई (Mumbai) में भी एक मुस्लिम शख्स (muslim man) ने बुर्का को ही लेकर अपनी पत्नी की हत्‍या कर दी, क्योंकि वह मुस्लिम रीति रिवाज (Muslim customs) नहीं मान रही थी और बुर्का नहीं पहनती थी। घटना मुंबई के चेंबूर इलाके (Chembur area of ​​Mumbai) की बताई जा रही है।



बताया गया है कि रूपाली ने इकबाल शेख से तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था। इसके बाद दोनों चेंबूर इलाके में स्थित इकबाल के घर में रहते थे। रूपाली चूंकि हिंदू थी और शादी के बाद भी वह मुस्लिम रीति-रिवाजों का पालन नहीं कर रही थी, इसलिए इकबाल खुद और उसके परिजन उससे नाराज थे। इकबाल के परिजन रूपाली को बुर्का पहनने के लिए दबाव डालते थे, लेकिन वह नहीं मानती थी। इसे लेकर कलह होने लगी थी। इसके बाद रुपाली और इकबाल अलग रहने लगे थे। दंपती का एक बेटा भी है। छह माह से अलग रहते हुए भी दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती रहती थी, हालांकि, इकबाल इस दौरान भी उस पर मुस्लिम परंपराओं को मानने के लिए दबाव डालता था। रुपाली इकबाल की दूसरी पत्नी थी। पहली पत्नी के बच्चे नहीं होने पर उसने उसे तलाक दे दिया था।

आरोपी इकबाल शेख ने रूपाली को सोमवार शाम चेंबूर इलाके के पीएल लोखंडे मार्ग पर नागेवाड़ी में मिलने बुलाया। इस दौरान दोनों के बीच फिर बुर्के व अन्य बातों को लेकर दोनों के बीच बहस हुई। इस पर रुपाली ने तलाक की मांग दोहराई। कहासुनी व विवाद बढ़ने पर इकबाल ने अपनी जेब से चाकू निकाला और रुपाली के गले पर वार किए और भाग निकला। रुपाली ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौजूद लोगों ने पुलिस को खबर की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल के लिए भेजा। मुंबई पुलिस ने आरोपी इकबाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

Share:

Next Post

एलजी के 'अपमान' वाला कंटेंट हटाने का आम आदमी पाटी को आदेश

Tue Sep 27 , 2022
दिल्ली की आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिल्ली हाईकोर्ट का अंतरिम आदेश नई दिल्ली। एलजी (LG) वीके सक्सेना के खिलाफ (Against) जंग (War) में आम आदमी पार्टी (Aam aadmi party) को बड़ा झटका (Shock) लगा है। दिल्ली हाई कोर्ट (Highcoury) ने अपने अंतरिम आदेश (Internal order) में एलजी के खिलाफ कथित अपमानजनक सामग्रियों (derogatory […]