मनोरंजन

फिल्म ‘लाइगर’ की रिलीज डेट तय, 9 सितम्बर को होगी रिलीज

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की आगामी फिल्म ‘लाइगर’ चर्चा में है। इस फिल्म से दोनों पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे ‘। खास बात यह है कि इस फिल्म से विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म की घोषणा हुई थी और अब फैंस की एक्साइमेंट को देखते हुए मेकर्स ने गुरूवार को फिल्म की रिलिज डेट की भी घोषणा कर दी है। करण जौहर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए फिल्म के रिलिज डेट का ऐलान किया है। करण जौहर ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-‘दुनियाभर में एक साथ पंच मारने के लिए पूरी तरह तैयार। लाइगर 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे वर्ल्डवाइड लेवल पर 5 भाषाओं (हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम) में रिलीज होगी।

फिल्म के इस पोस्टर में विजय देवरकोंडा हाथ में डंडा पकड़े नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में वो एक अलग किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म के इस पोस्टर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म ‘लाइगर’ में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे दोनों पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे के अलावा राम्या कृष्णन, रोनित रॉय, विशु रेड्डी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। जगन्नाथ निर्देशित इस फिल्म को धर्मा प्रॉडक्शंस के साथ पुरी जगन्नाथ, अपूर्व मेहता और चार्मी कौर संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 9 सितम्बर ,2021 को 5 भाषाओं – हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।

Share:

Next Post

जो बाइडन और शी जिनपिंग के बीच हुई फोन पर कई विवादित मुद्दों को लेकर हुई बात

Fri Feb 12 , 2021
वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) पद संभालने के बाद जो बाइडन (Joe Biden) ने पहली बार चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ( Xi Jinping) से फोन पर बात की। व्हाइट हाउस (White House) ने इस वार्ता पर बयान जारी कर बताया कि बाइडन ने जिनपिंग से बातचीत के दौरान हांगकांग और शिनजियांग प्रांत में हो […]