बड़ी खबर

Maharashtra में राहत की खबर, 2207 नए कोरोना संक्रमित

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में गुरुवार को 12207 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 393 मरीजों की मौत हुई है। सूबे में आज कुल 160693 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 18157 एक्टिव केस शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 303 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 22 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। 

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 11449 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अबतक 37356704 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 5876087 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 5608753 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 103748 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का प्रमाण 95.45 फीसदी और कोरोना मौत का प्रमाण 1.77 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है।

 

Share:

Next Post

इस वर्ष भी पुरी में बिना श्रद्धालुओं के निकलेगी जगन्नाथमंदिर में रथयात्रा

Fri Jun 11 , 2021
भुवनेश्वर । गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी केवल पुरी में बिना श्रद्धालुओं के रथयात्रा का आयोजन होगा। राज्य के किसी अन्य जगन्नाथमंदिर में रथयात्रा  (Rath Yatra at Jagannath Temple) का आयोजन नहीं होगा। ओडिशा के विशेष राहत कमिशनर प्रदीप जेना ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 12 जुलाई […]