इंदौर न्यूज़ (Indore News)

खातीपुरा चौराहे पर लेफ्ट टर्न में बाधक 5 दुकानें हटाईं

  • बाद में पहुंचे परिवारों ने खूब हंगामा किया, दुकानदारों ने किया विरोध, कहा-हम मंदिर ट्रस्ट के किराएदार रहे हैं

इंदौर। आज सुबह-सुबह नगर निगम (municipal Corporation) के रिमूवल अमले ने खातीपुरा चौराहे (Khatipura Crossroads) पर राम मंदिर के समीप बनी पांच विवादित दुकानों को जेसीबी की मदद से ढहा दिया। जब वहां कार्रवाई चल रही थी तो दुकान वाले वहां परिवारों के साथ जा पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उन्होंने निगम अधिकारियों को कहा कि वे राम मंदिर के किराएदार रहे हैं। इस मामले को लेकर काफी देर तक हंगामा चलता रहा।


खातीपुरा चौराहे के समीप बने राम मंदिर (Ram Mandir) का जीर्णोद्धार कर नया भवन (new apartment) बनाया गया है। उसके बाहरी परिसर में वर्षों पुरानी पांच दुकानें थीं, जो लेफ्ट टर्न में भी निगम अधिकारियों (corporate officers) द्वारा बाधक बताई जा रही हैं। आज निगम का अमला दल-बल के साथ पहुंचा और दुकानें ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी। एक-दो दुकानों में चप्पलें और कुछ अन्य सामान भरा था। वहां पहुंचे दुकान से जुड़े लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। महिलाएं भी मंदिर ट्रस्ट (Mandir Trust) से जुड़े लोगों पर तमाम आरोप लगाती रहीं। दुकान वालों का कहना था कि वर्षों पहले राम मंदिर ट्रस्ट से किराए पर दुकान लेकर व्यापार करते रहे हैं। वहीं निगम अधिकारियों का कहना है कि लेफ्ट टर्न और सडक़ के हिस्से में दुकानें होने से उन्हें हटाने की कार्रवाई की गई।

Share:

Next Post

विजयनगर क्षेत्र में देर रात हुई वारदात, अभी हत्या में एक आरोपी का नाम आया सामने

Sat Jan 22 , 2022
फ्लैट से विवाद सडक़ पर आया, दोस्त की हत्या इंदौर। विजय नगर क्षेत्र (Vijay Nagar area) में फ्लैट (flat) में झगड़े (quarrel) युवकों की टोली सडक़ पर आ गई और एक युवक ने दूसरे की चाकू (knife) मारकर हत्या ( murder) कर दी। हत्या में अभी एक ही युवक का नाम सामने आ रहा है। […]