भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सीएम से मिले 200 से ज्यादा निकायों के प्रतिनिधि

भोपाल। प्रदेश में करीब 200 से ज्यादा नगरीय निकायों के प्रतिनिधि अपनी मांगों को लेकर आज सुबह मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। जहां उन्होंने अपना कार्यकाल बढ़ाने की मांग की । साथ ही कहा कि यदि कार्यकाल नहीं बढ़ाया तो फिर उपचुनाव का बहिष्कार करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी निकाय प्रतिनिधि जिनमें नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद के अध्यक्ष एवं अन्य प्रतिनिधियों को प्रदेश के विकास में जुटने को कहा।

Share:

Next Post

तीन तरह के सर्वे के बाद कांग्रेस पार्षद का टिकट देगी

Mon Aug 17 , 2020
भोपाल। विधानसभा चुनाव की तर्ज पर कांग्रेस पार्षद पद के लिए प्रत्याशी का चयन तीन तरह के सर्वे के बाद करेगी। इसके लिए कांग्रेस ने एक निजी एजेंसी को अधिकृत किया है, जो वार्डों में जाकर सर्वे का कार्य करेगी। यह कार्य 15 अगस्त के बाद शुरू होगा। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के दौरान […]