भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सड़क बनवाने के लिए रहवासियों ने शुरू किया पोस्टकार्ड अभियान

भोपाल। बागमुगालिया क्षेत्र स्थित अधूरे सड़क निर्माण को पूरा करने के लिए अब क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पोस्टकार्ड भेजने का अभियान शुरू किया है। मामला कॉर्पोरेशन बैंक से लहारपुर पुलिस चौकी तक कुल दो किमी लंबी सड़क निर्माण का है। रहवासी बीते दो माह से विरोध दर्ज करा रहे हैं। दरअसल, नगर निगम ने इस सड़क के निर्माण के लिए तीन करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया था। ठेकेदार का भुगतान नहीं होने पर निर्माण कार्य रोक दिया गया। गड्ढों में तब्दील हो चुकी अधूरी सड़क लोगों के लिए मुसीबत का कारण बनी हुई है। बागमुगालिया एक्टेंशन कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने बताया कि सड़क से करीब एक लाख लोगों की आवाजाही होती है। गड्ढों के कारण आए दिन लोग यहां दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। बीते दिनों निगमायुक्त के नाम लोगों ने पांच-पांच रुपये का मनीऑर्डर भेजना शुरू किया था। नगर निगम प्रशासन ने इसे भी अनदेखा किया तो खस्ताहाल सड़क को सांकेतिक रूप से ग्लूकोस पिलाकर और मानव श्रंखला बनाकर विरोध जताया। अब निर्माण कार्य पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पोस्टकार्ड भेजने का अभियान शुरू किया गया है।

800 पोस्टकार्ड बांटे, चार हजार भेजने का लक्ष्य
क्षेत्रवासी उमाशंकर तिवारी ने बताया कि क्षेत्रवासियों की सहमति के बाद यह अभियान शुरू किया गया है। बीते दो दिनों में करीब आठ सौ लोगों को पोस्टकार्ड उपलब्ध भी कराए गए हैं। इन पोस्टकाड्र्स में समस्याओं व सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई गई शिकायतों का जिक्र किया गया है। आगामी एक सप्ताह के अंदर सभी पोस्टकाड्र्स को भेजने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है।

Share:

Next Post

राहुल गांधी का सरकार पर हमला, किसान, मजदूर, गरीब की नहीं बल्कि पूंजीपति मित्रों की चिंता

Tue Dec 29 , 2020
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश में बढ़ती बेरोजगारी और एक महीने से अधिक समय से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार (government) पर हमला करते हुए, कहा कि उसे किसान, मजदूर, गरीब तथा आम आदमी की नहीं बल्कि पूंजीपति मित्रों की चिंता है। राहुल ने ट्वीट किया ‘युवा […]