नलखेड़ा। नगर के ट्रेचिंग ग्राउंड के हालात व बदइंतजामी को लेकर लगातार समाचार प्रकाशन के बाद बुधवार को जिम्मेदार जागे। बुधवार को ट्रेचिंग ग्राउंड के रास्ते मे पड़े कचरे के ढेर व ट्रेचिंग ग्राउंड के बाहर पड़े कचरे को जेसीबी के माध्यम से हटवाया गया।
ट्रेचिंग ग्राउंड के बाहर व अंदर जाने के रास्ते पर कचरे के ढेर करने जिससे उठ रही बदबू से परेशान नागरिकों को लेकर लगातार समाचार प्रकाशन के बाद आखिर बुधवार को जिम्मेदार कुम्भकर्णीय नींद से जागे। बुधवार को जेसीबी के माध्यम से ट्रेचिंग ग्राउंड के बाहर लगे कचरे के ढेरों व ट्रेचिंग ग्राउंड में अंदर जाने के रास्ते मे लगे ढेरों को हटाया गया। रास्ते से कचरा हट जाने से अब ट्रेचिंग ग्राउंड के गेट भी फ्री हो गए है जो कल तक आधे से अधिक कचरे में दबे हुवे थे। मामले में स्थानीय नगर परिषद सीएमओ रामचंद्र शिंदल ने बताया कि अगले एक सप्ताह में ट्रेचिंग ग्राउंड की व्यवस्था पूरी तरह सुधर जाएगी।
Share:
नॉनवेज के कारोबार पर मंडराया खतरा 48 से ज्यादा पक्षियों की मौत बीते वर्ष दिसंबर-जनवरी के मध्य बीते वर्ष 32 जिलों में हुई थी 4500 पक्षियों की मौत उज्जैन। मानव जिंदगी पर मंडराते कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच प्रदेश में पक्षियों पर भी संक्रमण का जोखिम बढ़ गया है। आगर-मालवा जिले में […]
उज्जैन। नेशनल लोक अदालत के दौरान उज्जैन में बिजली कंपनी के शहरी क्षेत्र में 126 प्रकरणों का निराकरण हुआ है। बिजली कंपनी को लोक अदालत के दौरान 52 लाख रुपए नकद प्राप्त हुए। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर-उज्जैन क्षेत्र के सभी 15 सर्कलों में कुल 44 स्थानों पर लोक अदालत लगी। इसमें […]
उज्जैन। स्नातक-स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को दिसंबर के पहले सप्ताह तक दस्तावेज अपने-अपने कालेजों में जमा करवाना है। उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए और टीसी व माइग्रेशन मांगे हैं। अब माइग्रेशन के लिए विद्यार्थियों ने अलग-अलग विश्वविद्यालयों में आवेदन लगा रखा है। छात्र-छात्राओं को दस से पंद्रह दिन में माइग्रेशन दिया […]
अध्यात्म के बल पर संतों ने 1 हजार साल तक संघर्ष किया उज्जैन। हमारे भारत देश में से यदि अध्यात्म हटा लिया जाए तो देश की आत्मा मर जाएगी, क्योंकि देश की आत्मा ही अध्यात्म में है और इस अध्यात्म बल पर ही हमारे साधु संत और अन्य लोगों ने 1 हजार साल तक संघर्ष […]