उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

लगातार समाचार प्रकाशन के बाद जागे जिम्मेदार, ट्रेचिंग ग्राउंड के रास्ते से हटवाया कचरा

नलखेड़ा। नगर के ट्रेचिंग ग्राउंड के हालात व बदइंतजामी को लेकर लगातार समाचार प्रकाशन के बाद बुधवार को जिम्मेदार जागे। बुधवार को ट्रेचिंग ग्राउंड के रास्ते मे पड़े कचरे के ढेर व ट्रेचिंग ग्राउंड के बाहर पड़े कचरे को जेसीबी के माध्यम से हटवाया गया।



ट्रेचिंग ग्राउंड के बाहर व अंदर जाने के रास्ते पर कचरे के ढेर करने जिससे उठ रही बदबू से परेशान नागरिकों को लेकर लगातार समाचार प्रकाशन के बाद आखिर बुधवार को जिम्मेदार कुम्भकर्णीय नींद से जागे। बुधवार को जेसीबी के माध्यम से ट्रेचिंग ग्राउंड के बाहर लगे कचरे के ढेरों व ट्रेचिंग ग्राउंड में अंदर जाने के रास्ते मे लगे ढेरों को हटाया गया। रास्ते से कचरा हट जाने से अब ट्रेचिंग ग्राउंड के गेट भी फ्री हो गए है जो कल तक आधे से अधिक कचरे में दबे हुवे थे। मामले में स्थानीय नगर परिषद सीएमओ रामचंद्र शिंदल ने बताया कि अगले एक सप्ताह में ट्रेचिंग ग्राउंड की व्यवस्था पूरी तरह सुधर जाएगी।

Share:

Next Post

आ गया बर्ड फ्लू... प्रदेशभर में अलर्ट

Thu Dec 2 , 2021
नॉनवेज के कारोबार पर मंडराया खतरा 48 से ज्यादा पक्षियों की मौत बीते वर्ष दिसंबर-जनवरी के मध्य बीते वर्ष 32 जिलों में हुई थी 4500 पक्षियों की मौत उज्जैन। मानव जिंदगी पर मंडराते कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच प्रदेश में पक्षियों पर भी संक्रमण का जोखिम बढ़ गया है। आगर-मालवा जिले में […]