बड़ी खबर व्‍यापार

खुदरा महंगाई दर दिसंबर महीने में बढ़कर 5.59 फीसदी पर

नई दिल्ली। महंगाई के र्मोचे (front of inflation) पर सरकार और आम आदमी (Government and common man) को झटका देने वाली खबर आई है। खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से खुदरा महंगाई दर (Retail inflation) दिसंबर, 2021 में बढ़कर 5.59 फीसदी हो गई है, जो पांच महीने का उच्च स्तर है।


राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में बताया कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई दर दिसंबर महीने में बढ़कर 5.59 फीसदी हो गई है। ये नवंबर, 2021 में 4.91 फीसदी और दिसंबर, 2020 में 4.59 फीसदी थी। एनएसओ आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में खाद्य महंगाई दर बढ़कर 4.05 फीसदी हो गई, जो इससे पिछले महीने 1.87 फीसदी थी।

रिजर्व बैंक के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में सकल मुद्रास्फीति अपने उच्चस्तर पर होगी, जो बाद में नीचे आएगी। केंद्रीय बैंक का मानना है कि आधार प्रभाव प्रतिकूल होने की वजह से चालू वित्त वर्ष की बची अवधि में महंगाई यानी मुद्रास्फीति का आंकड़ा ऊंचा रहेगा। रिजर्व बैंक द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में मुख्य रूप से खुदरा महंगाई दर के आंकड़ों पर गौर करता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कितने चुनौतीपूर्ण होंगे कोरोना काल में चुनाव

Thu Jan 13 , 2022
– आर.के. सिन्हा कोराना काल के बाद पहले चुनाव तो बिहार विधानसभा के लिये नवंबर-दिसंबर 2020 में ही हुए थे। उन चुनावों को आयोजित करने के बाद चुनाव आयोग ने अपनी पीठ भी थपथपाई थी। उसके बाद देश ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनाव भी देख लिए। वहां आठ चरणों में हुए चुनाव मार्च- अप्रैल […]